लखनऊ:आरपीएफ औरसीआईडी की संयुक्त टीम ने राजधानी लखनऊ में रेल टिकटों की दलाली करने वाले दो दलालों को गिरफ्तार किया है.यह दलाल फर्जी आईडी पर रिजर्वेशन करा कर टिकटों की दलाली करने का काम कर रहे थे.आरपीएफ सीआईबी की टीम ने बुधवार रात निराला नगर आईटी क्रासिंग के पास छापेमारी कर ढाई लाख से अधिक कीमत के 129 की टिकट बरामद किए हैं.
रेल टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए आरपीएफ ने की छापेमारी, लाखों के टिकट बरामद - यूपी न्यूज
आरपीएफ और सीआईडी की संयुक्त टीम ने राजधानी लखनऊ में टिकटों की दलाली करने वाले दो दलालों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान लाखों के टिकट बरामद हुए हैं.
छापेमारी के दौरान टीम ने निराला नगर मार्केट के मैसर सर्विस बिजनेस एसोसिएशन के यहां से फेक आईडी पर तत्काल व आरक्षित टिकट बरामद किए हैं. छापेमारी के दौरान बैंक एटीएम, चेक बुक, कंप्यूटर सीपीयू, डोंगल व रजिस्टर भी बरामद किए गए हैं.
दूसरा छापा बुधवार रात करीब 9:30 बजे आईटी क्रॉसिंग के पास स्थित सिन्हा मार्केट में हिंद इलेक्ट्रिक वर्कशॉप पर मारा गया. यहां से 18696 रुपये कीमत के 10 ई टिकट बरामद किए गए. दुकान संचालक अरशद अजीम को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.
वर्तमान समय में ठंड के मौसम औरकोहरे के चलते रेलवे ने तमाम ट्रेनों को निरस्त कर रखा है. ऐसे में यात्रियों को ट्रेन में रिजर्वेशन पाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसी का फायदा उठाकर रिजर्वेशन टिकट की दलाली बढ़ गई है. लोग मोटी कीमत पर इन दलालों से रिजर्वेशन टिकट खरीद लेते हैं, जिसमें इनको तो फायदा होता है. लेकिन रेलवे को चपत लगती है.ऐसे में आरपीएफ व सीआईबी की टीम ने छापेमारी कर टिकट की कालाबाजारी को रोकने का प्रयास किया है.