लखनऊ:समस्तीपुर मंडल के किशनपुर- रामभद्रपुर स्टेशन के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग का काम हो रहा है. जिसके कारण री-शेड्यूल, शॉर्ट ओरिजिनेट/टर्मिनेट व परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाने वाली लखनऊ मण्डल से गुजरने वाली भी कई ट्रेनें हैं. रेलवे इन ट्रेनों की सूची गुरुवार को जारी की है.
शॉर्ट ओरिजनेशन/टर्मिनेशन समाप्त की जाने वाली ट्रेनें : गाड़ी संख्या 04652 (अमृतसर–जयनगर एक्सप्रेस) JCO 23 जुलाई को मुजफ्फरपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. गाड़ी संख्या 04651 (जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस) JCO 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर से प्रारंभ होगी. गाड़ी संख्या 11061 (लोकमान्य तिलक – जयनगर एक्सप्रेस) JCO 21 से 24 जुलाई को मुजफ्फरपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. गाड़ी संख्या 11062 (जयनगर - लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस) JCO 23 से 26 जुलाई को मुजफ्फरपुर से प्रारंभ होगी. गाड़ी संख्या 14650 (अमृतसर–जयनगर एक्सप्रेस) JCO 22 और 24 जुलाई को समस्तीपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. गाड़ी संख्या 14649 (जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस) JCO 25 जुलाई को समस्तीपुर से प्रारंभ होगी. गाड़ी संख्या 14674 (अमृतसर–जयनगर एक्सप्रेस) JCO 23 जुलाई को समस्तीपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. गाड़ी संख्या 14673 (जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस) JCO 24 और 26 जुलाई को समस्तीपुर से प्रारंभ होगी.
बदले मार्ग से चलेंगी ट्रेनें: गाड़ी संख्या 09465 (अहमदाबाद -दरभंगा एक्स.) 21 जुलाई को वाया मुजफ्फरपुर- सीतामढ़ी जंक्शन– दरभंगा के रास्ते संचालित की जाएगी. गाड़ी संख्या 09466 (दरभंगा_ अहमदाबाद एक्स.) 24 जुलाई वाया दरभंगा - सीतामढ़ी जंक्शन_मुजफ्फरपुर के रास्ते संचालित की जाएगी. गाड़ी संख्या 12565 (दरभंगा–नई दिल्ली एक्स.) 24 से 26 जुलाई वाया दरभंगा - सीतामढ़ी जंक्शन–मुजफ्फरपुर के रास्ते संचालित की जाएगी.