लखनऊ : यूं तो फरवरी का पूरा महीना ही प्यार का महीना कहा जाता है, लेकिन 14 फरवरी इस महीने की खास तारीख होती है. इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करने से नहीं चूकते. ऐसे में प्यार का इजहार करने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं, लेकिन उन सभी तरीकों में फूलों का देना शामिल जरूर होता है.
वैलेंटाइन डे : प्यार के इजहार में गुलाब के फूलों की बढ़ी मांग, दाम बढ़े
वैलेंटाइन वीक और वैलेंटाइन डे पर हार्ट शेप गुलदस्ते और लाल गुलाब के फूलों की मांग अधिक बढ़ गई है. 15 से 20 रुपये में मिलने वाले गुलाबों का दाम 40 से 50 रुपये तक चला गया है.
फ्लोरिस्ट किंकर ने बताया कि आम दिनों के मुताबिक गुलदस्ता की मांग बढ़ी है. वैलेंटाइन वीक और वैलेंटाइन डे पर हार्ट शेप गुलदस्ते और लाल गुलाब के फूलों की मांग अधिक बढ़ जाती है. ऐसे में खरीद भी दोगुनी हो जाती है. आमतौर पर 15 से 20 रुपये में मिलने वाले गुलाबों का दाम 40 से 50 रुपये तक चला जाता है. अगर बुके बनवाते हैं तो इसके दाम काफी ऊंचे होते हैं.
फ्लोरिस्ट शिवसागर कहते हैं कि बुके ऑन डिमांड बनाए जाते हैं, लेकिन लोग सिंगल रोजेस अधिक लेकर जाते हैं. वही उनकी कमाई भी वैलेंटाइन डे के दिन काफी होती है. आम दिनों में 4 से 5 हजार की बिक्री करने वाले फ्लोरिस्ट वैलेंटाइन डे पर 40 से 50 हजार तक कमा लेते हैं. वैलेंटाइन डे पर खास बात यह होती है कि लोग लाल सिंगल गुलाब की मांग ज्यादा करते हैं और इसी वजह से इन गुलाबों का दाम भी अधिक हो जाता है.