लखनऊ :राजधानी के आलमबाग थाना क्षेत्र रेलवे कॉलोनी आनंद नगर में देर रात बड़ा हादसा हो गया. हादसे में मकान की छत गिरने की वजह से एक ही परिवार के पांच लोगों की दबकर मौत हो गई. मौके पर पहुंचे डीएम लखनऊ ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
राजधानी लखनऊ के आलमबाग स्थित रेलवे कॉलोनी आनंद नगर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर रेलवे कॉलोनी में एक ही परिवार के पांच लोग देर रात छत गिरने की वजह से मलबे के नीचे दब गए. रेलवे कॉलोनी में सतीश चंद्र अपने परिवार के साथ रहते थे. उनकी मां रेलवे में कर्मचारी थीं, जिनकी कुछ दिन पहले मृत्यु हो गई थी. सतीश चंद्र को कुछ दिनों पहले मृतक आश्रित के तहत नौकरी मिली थी. फिलहाल परिवार आलमबाग स्थित कॉलोनी में रह रहा था.
मौके पर पहुंचे लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि 'कॉलोनी के सारे मकान जर्जर हालत में हैं. रेलवे की बहुत बड़ी लापरवाही है. मामला रेलवे की अधिकारियों के संज्ञान में गया है, जिसकी जांच कर कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.' मौके पर पहुंचे ज्वाइंट सीपी ने भी बताया कि 'यह मकान की हालत काफी जर्जर हो चुकी है, जिसकी वजह से या बड़ा हादसा हुआ, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई है, जिसमें 40 वर्षीय सतीश का परिवार मलबे के नीचे दबकर खत्म हो गया.' वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
हादसे पर डिप्टी सीएम ने जताया दुःख :शनिवार की सुबह आलमबाग रेलवे कॉलोनी में हुए हादसे में पांच लोगों की मौत पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गहरा दुःख जताते हुए त्वरित राहत कार्य के निर्देश दिए हैं. रेलवे कॉलोनी के इस पुराने मकान की छत ढहने से सतीश चन्द्र (40 वर्षीय), सरोजनी देवी (35 वर्षीय), हर्षित (13 वर्षीय), हर्षिता (10 वर्षीय) और अंश (5 वर्षीय) की मृत्यु हो गई. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत ही स्थानीय अधिकारियों से वार्ता कर राहत एवं बचाव कर में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि रेलवे का यह मकान काफी पुराना था. अन्य कोई व्यक्ति इसमें फंसा ना हो, इस कारण मलबे को तुरंत हटाया जा रहा है. डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार के परिजनों को सरकार की ओर से हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी.