उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक चालक के घर लूटपाट, ग्रामीणों ने लगाया पुलिस पर ये आरोप

लखनऊ के निगोहां थाना क्षेत्र स्‍थित शेखपुरा गांव में एक ट्रक चालक के घर चार बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है.

निगोहां थाना
निगोहां थाना

By

Published : Dec 8, 2020, 4:24 PM IST

लखनऊ: निगोहां थाना क्षेत्र स्‍थित शेखपुरा गांव में रेकी कर ट्रक चालक के घर लूटपाट करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बदमाशों की तलाशी के लिए चार टीमें गठित की हैं. लूटपाट के पहले बदमाशों ने दो दिन तक रेकी की, उसके बाद ट्रक चालक के घर लूट की वारदात को अंजाम दिया. मामला लूटपाट का होने के बावजूद पुलिस ने चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस की इस लापरवाही से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.

'फायर मिस न होता तो चली जाती जान'

ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार रात शेखपुरा में बदमाशों ने ट्रक चालक के घर पर धावा बोला था. शोर मचने पर जब आस-पास के लोग दौड़े, तो बदमाशों ने उनपर असलहा तान लिया. पकड़े गए बदमाश अंबर निवासी लखीमपुरखीरी ने दो फायर किए थे. हालांकि, फायर मिस हो गया. अगर फायर मिस न होता तो किसी न किसी ग्रामीण की जान चली जाती.

चोरी के बजाए लूट का मामला किया दर्ज

ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीणों और बदमाशों के बीच संघर्ष हुआ था. बदमाशों ने फायरिंग भी की थी. बदमाशों ने ट्रक चालक सूरज की पत्नी और बच्चों को एक कमरे में बंदकर बाहर से कुंडा लगा दिया था. ग्रामीणों के मुताबिक, बदमाशों की संख्या चार थी. इसके बाद भी पुलिस ने लूटपाट का मामला चोरी में दर्ज कर पल्ला छाड़ लिया.

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस बदमाश तो दूर उन्हें शरण देने वालों की भी तलाश नहीं कर सकी है. वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाश गांव के बाहर मौजूद ईंट-भट्टे पर दो दिन तक रुके थे. वहीं से रेकी कर गांव में ट्रक चालक के घर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने तब सूरज के घर धावा बोला, जब वह गांव के बाहर गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details