लखनऊ:लाॅकडाउन खुलने के बाद राजधानी में चोरी और लूट की घटनाओं में बढ़ोतरी होती दिख रही है. रविवार को काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुबग्गा आम्रपाली योजना एलपीएस स्कूल के पीछे दिनदहाड़े 5 बदमाशों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की. बदमाशों ने तमंचे के बल पर घर वालों को बंधक बनाकर कुछ नकदी और अलमारी में रखे लाखों रुपये के जेवर लूटकर फरार हो गए. पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस घटना में जांच की बात कह रही है.
सचिवालय से रिटायर्ड कर्मचारी हरिकृष्ण आजाद के घर में दिनदहाड़े 5 बदमाशों ने तमंचे के बल पर परिवार के सभी सदस्यों को बंधक बनाकर लूट की. पीड़ित हरिकृष्ण के बेटे अभिषेक ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे घर पर मैं माता-पिता के साथ मौजूद था. तभी अचानक से गेट पर बेल बजने की आवाज सुनाई दी. गेट खोलते ही धक्का मारते हुए पांच बदमाश घर में घुस गए.