उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सिटी बस कर्मचारियों ने प्रमुख सचिव को बताई समस्याएं, सौंपा ज्ञापन - इलेक्ट्रिक बस और चार्जिंग प्वाइंट के उद्घाटन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रोडवेज संविदा कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव को अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा. उन्होंने मांग पूरी ना किए जाने पर रोष भी व्यक्त किया है.

मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 10, 2019, 7:49 AM IST

लखनऊ: लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के दुबग्गा डिपो में इलेक्ट्रिक बस और चार्जिंग प्वाइंट के उद्घाटन के बाद, संविदा कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रमुख सचिव नगर विकास को अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा. पदाधिकारियों ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की है कि अवधि बीत जाने के बावजूद अब तक कर्मचारियों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं हुआ है. जबकि 28 जुलाई को प्रमुख सचिव नगर विकास के साथ यूनियन के पदाधिकारियों की वार्ता हुई थी.

मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
  • सिटी बस कर्मचारियों की प्रमुख रूप से तीन मांगे हैं जिन्हें लेकर 28 जुलाई को प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार सिंह से वार्ता भी हुई थी.
  • इन मांगों में सिटी बस में उत्कृष्ट चालक-परिचालक योजना रुपये 17000, जिसमें तीन शर्ते निगम के एक्ट के नियमों के विपरीत लगी हैं, उन्हें हटाये जाने की मांग.
  • डिपो में आंदोलन की शर्त के कारण उत्कृष्ट चालक-परिचालक योजना के चालक-परिचालकों की जो कटौती की गई है वह वापस लेने की मांग.
  • हड़ताल के संबंध में कभी भी अनावश्यक तौर पर उत्पीड़न शोषण नहीं किया जाए.
  • निगम के कर्मचारियों पर जो आदेश-निर्देश और नियम प्रभावी किए जाते हैं वह सिटी ट्रांसपोर्ट में भी प्रभावी किए जाए.
  • वार्ता के बाद भी कोई हल ना निकलने पर सोमवार को दोबारा ज्ञापन कर्मचारियों की तरफ से प्रमुख सचिव नगर विकास को सौंपा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details