लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) पर त्योहारी सीजन में जमकर धन वर्षा हुई है. इससे लीन सीजन में घाटे में चल रहे रोडवेज (roadways) को कुछ हद तक राहत मिली. बीते त्योहारी सीजन के 10 दिन में रोडवेज को 165 करोड़ रुपए से ज्यादा की आय (revenue) हुई है.
त्योहारी सीजन में रोडवेज को 167.61 करोड़ की आय, पिछले वर्ष मिले थे 163.97 करोड़ - Roadways earned 167 crores in festive season
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम पर त्योहारी सीजन में जमकर धन वर्षा हुई है. इससे लीन सीजन में घाटे में चल रहे रोडवेज को कुछ हद तक राहत मिली. बीते त्योहारी सीजन के 10 दिन में रोडवेज को 165 करोड़ रुपए से ज्यादा आय हुई है.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार (Sanjay Kumar, Managing Director of Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) ने बताया कि पर्व अवधि (दीपावली और छठ) 22 से 31 अक्टूबर तक चलाई गई बसों में लगभग एक करोड़ 55 लाख यात्रियों ने सफर किया. इस दौरान परिवहन निगम (transport corporation) को 167.61 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. पिछले वर्ष इस पर्व अवधि में चलाई गई बसों से 163.97 करोड़ रुपए राजस्व के रूप में प्राप्त हुए थे.
प्रबंध निदेशक संजय कुमार (Managing Director Sanjay Kumar) ने बताया कि त्योहारों के सीजन (festive season) में उत्तर प्रदेश के कुल 20 क्षेत्रों से बसें चलाई गई थीं. गाजियाबाद क्षेत्र से सर्वाधिक 17.61 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ. वहीं झांसी क्षेत्र से 3.03 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ.
यह भी पढ़ें : रैंगिंग के चार महीने बाद लोहिया विधि विवि के छात्रों का निलंबन, आदेश के विरोध में उतरे छात्र