उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में सड़क हादसा, ट्रैक्टर के स्कूल वैन में टक्कर मारने से 6 बच्चे घायल

गुरुवार को लखनऊ में सड़क दुर्घटना (Road accident in Lucknow) हो गयी. यहां एक ट्रैक्टर ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी. इसमें छह स्कूली बच्चे घायल हो गये.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 7, 2023, 6:25 AM IST

लखनऊ: गुरुवार को लखनऊ में सड़क हादसा (Road accident in Lucknow) हो गया. निगोहा के हरिहरपुर पटसा के निजी स्कूल से बच्चों को ले जा रही वैन में टैक्टर ने जोरदार टक्कर मारी दी. इसके बाद वैन में बैठे छह बच्चे जख्मी हो गये. हादसे की सूचना पर स्कूल के लोग मौके पर पहुंचे और जख्मी बच्चों को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए. वहीं पुलिस ने स्कूली वैन समेत ट्रैक्टर को निगोहा थाने ले आयी.

लखनऊ में सड़क दुर्घटना के बाद सीज़ ट्रैक्टर
निगोहा हरिहरपुर पटसा प्रकाशिनी चिल्ड्रन एकडेमी के नवीन द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार दोपहर 1.20 बजे छुट्टी होने के बाद स्कूल वैन का चालक सौरभ बच्चों को लेकर सुदौली लेकर जा रहा था. तभी भटपुरा गांव के पास धान कूटने वाले ट्रैक्टर वैन चालक ने साइड से टक्कर मार दी. इसके चलते वैन में सवार साक्षी (8 वर्ष), वसुंधरा (13 वर्ष), शुभ तिवारी (7 वर्ष), तेजस्वी (8 वर्ष), आराध्या (12 वर्ष) और रुद्र तिवारी (8 वर्ष) जख्मी हो गए.
लखनऊ में सड़क दुर्घटना के बाद स्कूल वैन

राहगीरों जख्मी बच्चों को वैन से बाहर निकाला. इसी बीच स्कूल के नवीन द्विवेदी और केपी भी मौके पर पहुंच गये. ये स्कूल के वाहन से जख्मी बच्चों को निजी अस्पताल लेकर गये. इलाज कराने के बाद बच्चों को उनके घर पहुंचाया. वहीं गम्भीर रूप से घायल साक्षी को मोहनलालगंज के निजी अस्पताल सिग्मा में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है.

स्कूल के नवीन द्विवेदी ने निगोहा थाने पर तहरीर दी है. इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया तहरीर मिली है. इस पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. घायल बच्चों के परिजनों की तरफ से शिकायत की गई है. मामले की जांच कराई जा रही है. सख्त कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं गम्भीर साक्षी को मोहनलालगंज के निजी अस्पताल सिग्मा में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि साक्षी की दाहिने पैर में काफी चोट लगी थी. इसकी वजह से साक्षी को अपनी पैर भी गवाने पढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़ें- उमेश पाल की तरह प्रयागराज के एक और वकील को माफिया अतीक अहमद के गुर्गे ने दी मारने की धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details