उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Road Accident in Lucknow : सड़क हादसे में रिटायर्ड लेखपाल सहित मजदूर की मौत - हादसे में मजदूर की मौत

राजधानी लखनऊ (Road Accident in Lucknow) के दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पहले हादसे में पीजीआई थाना क्षेत्र में बाइक से जा रहे रिटायर्ड लेखपाल को तेज राफ्तार बस ने टक्कर मार दी. वहीं बीकेटी में सड़क पार कर रहे मजदूर की अज्ञात वाहन की टक्कर से जान चली गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 1, 2023, 10:46 PM IST

लखनऊ : राजधानी में हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. पीजीआई थाना अंतर्गत कल्ली पश्चिम में दोपहर तेज रफ्तार बस ने रिटायर्ड लेखपाल की बाइक में टक्कर मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी तरफ बीकेटी में भिटौली क्रॉसिंग के पास किसी अज्ञात वाहन ने एक मजदूर को टक्कर मार दी. हादसे में मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के कल्ली पश्चिम में बुधवार दोपहर तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार रिटायर्ड लेखपाल की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से उनकी मौत हो गई. पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार आशियाना के सेक्टर एच निवासी सत्येंद्र सरोज रंजन अपनी पत्नी अर्चना रंजन के साथ रहते थे. बुधवार सुबह सत्येंद्र अपनी बाइक से मोहनलालगंज तहसील निजी काम से गए थे. घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार बस से कल्ली पश्चिम में वरदान हॉस्पिटल के सामने टक्कर मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल सत्येंद्र को एपेक्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिजनों की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक बीकेटी थाना अंतर्गत रामू (40) निवासी सिहाला थाना शारदा नगर जनपद लखीमपुर खीरी लखनऊ में रहकर मजदूरी का काम करता था. वह शाम को मजदूरी करके घर वापस जा रहा था. भिठौली क्रॉसिंग के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी. जिससे रामू गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गया. स्थानीय लोगों ने घायल रामू को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रामू मूलरूप से जनपद लखीमपुर खीरी का रहने वाला था. वह मजदूरी कर परिवार का पेट पाल रहा था.

यह भी पढ़ें : गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने पर सपा ने अनोखे अंदाज में किया प्रदर्शन, कांग्रेसी बोले- ये भाजपा सरकार की क्रूरता

ABOUT THE AUTHOR

...view details