लखनऊ: बीकेटी में भैसा मऊ मोड़ के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार पिता की मौत हो गई. हादसे में बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों पिता पुत्र शादी समारोह से लौट रहे थे. वहीं दूसरी ओर कृष्णानगर के विजयनगर में बल्दी खेड़ा मोड़ पर तेज रफ्तार ई- रिक्शा सिटी बस से टकराकर पलट गया. बस के पहिए के नीचे आकर चालक आशुतोष कुमार की मौत हो गई. हादसे के बाद चालक को राहगीरों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
इटौंजा कमलापुर निवासी किसान रमेश (50) भांजी की शादी समारोह में शामिल होने गए रात रमेश बाइक से बेटे सत्येन्द्र के साथ घर लौट रहे थे. वह बीकेटी स्थित भैसा मऊ मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि तभी तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने रमेश को मृत घोषित कर दिया. सत्येन्द्र का इलाज चल रहा है. इंस्पेक्टर इटौंजा सर्वेश कुमार शुक्ला के मुताबिक इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. पुलिस आगे की कारवाई कर रही है.