उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या मामला छोटी समस्या, आपसी सौहार्द बनाए रखें: ईसाई धर्मगुरु आर के छत्री

अयोध्या भूमि विवाद मामले पर ईसाई धर्मगुरु आर के छन्नी ने प्रदेशवासियों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि इससे भयभीत होने की जरूरत नहीं है, यह एक छोटी सी समस्या है.

ईसाई धर्मगुरु ने अयोध्या मामले को बताया छोटी समस्या.

By

Published : Nov 7, 2019, 9:55 PM IST

लखनऊ: देश भर में अयोध्या विवाद पर आने वाले फैसले से पहले आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने के लिए बैठकों का दौर चल रहा है. वहीं अदब की सरजमीं लखनऊ में गुरुवार को दारुल उलूम फिरंगी महल में सभी धर्मों के प्रमुख लोगों को एक मंच पर बुलाकर गंगा-जमुनी तहजीब के साथ अमन-शांति का पैगाम दिया गया. इस दौरान ईसाई धर्म की जानी-मानी शख्सियत आर के छत्री ने अयोध्या मामले पर शांति बनाए रखने की लोगों से अपील की.

ईसाई धर्मगुरु ने अयोध्या मामले को बताया छोटी समस्या.

अयोध्या फैसले से भयभीत होने की जरूरत नहीं
ईटीवी भारत से खास बातचीत में आर के छत्री ने कहा कि अयोध्या फैसले से देशवासियों को बिल्कुल भी भयभीत होने की जरूरत नहीं है. छत्री ने कहा कि दुनिया की सबसे अच्छी संस्कृति भारत की है, उस पर कुछ बादल आ गए है, जिन्हें हम सब मिलकर खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.

शांति बनाए रखने का दिया पैगाम
आर के छत्री ने कहा कि अयोध्या का मामला कोई धर्मों का मामला नहीं है बल्कि एक छोटी सी समस्या है, जिनको कुछ स्वार्थी लोगों की वजह से एक गंदा रूप दे दिया गया लेकिन अब ये समस्या खत्म होने वाली है. लिहाजा हम सबका दायित्व बनता है कि इस वक्त अपनी एकता को दिखाएं और समाज में शांति का पैगाम दें.

इसे भी पढ़ें- पंचकोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या पहुंचे लाखों श्रद्धालु, जानें क्या है महत्व

ABOUT THE AUTHOR

...view details