लखनऊ: देश भर में अयोध्या विवाद पर आने वाले फैसले से पहले आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने के लिए बैठकों का दौर चल रहा है. वहीं अदब की सरजमीं लखनऊ में गुरुवार को दारुल उलूम फिरंगी महल में सभी धर्मों के प्रमुख लोगों को एक मंच पर बुलाकर गंगा-जमुनी तहजीब के साथ अमन-शांति का पैगाम दिया गया. इस दौरान ईसाई धर्म की जानी-मानी शख्सियत आर के छत्री ने अयोध्या मामले पर शांति बनाए रखने की लोगों से अपील की.
अयोध्या फैसले से भयभीत होने की जरूरत नहीं
ईटीवी भारत से खास बातचीत में आर के छत्री ने कहा कि अयोध्या फैसले से देशवासियों को बिल्कुल भी भयभीत होने की जरूरत नहीं है. छत्री ने कहा कि दुनिया की सबसे अच्छी संस्कृति भारत की है, उस पर कुछ बादल आ गए है, जिन्हें हम सब मिलकर खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.