लखनऊ : राजधानी के अति संवेदनशील इलाके हसनगंज में मंदिर जा रही महिला से छेड़छाड़ की घटना के बाद क्षेत्र में दंगा करने की सूचना से हड़कंप मच गया. वहीं इस घटना से क्षेत्र में दो समुदायों के बीच विवाद बढ़ने की जानकारी मिलते ही तीन जोन के कई थानों की पुलिस समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. सभी रास्ते बंद कर दिए गए और पीएसी बल तैनात कर दिया गया. भारी पुलिस बल को देख कर क्षेत्रीय निवासी भी चौंक गए.
दरअसल, कमिश्नरेट लागू होने के बाद पुलिस के आला अधिकारी लगातार कानून व्यवस्था को लेकर सतर्क बने हुए हैं. इसको लेकर वह अधीनस्थों को दिशा-निर्देश देने के साथ ही उनकी मुस्तैदी भी परखा करते हैं. मंगलवार को भी सभी जोनों की मुस्तैदी परखने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान पूर्वी जोन के मलेशामऊ, उत्तरी जोन के हसनगंज, मध्य जोन के परिवर्तन चौक, दक्षिणी जोन के मोहनलालगंज और पश्चिमी जोन के मेफेयर तिराहे पर बवाल की सूचना पर पुलिस मुस्तैद नजर आई.