लखनऊ: उत्तर प्रदेश सचिवालय में ब्लैक मेलिंग का नया खुलासा हुआ है. मृतक समीक्षा अधिकारी की पत्नी से पेंशन समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के एवज में घूस मांगने वाले समीक्षा अधिकारी शिव कुमार भौतिया के खिलाफ सचिवालय प्रशासन ने कार्रवाई की है. समीक्षा अधिकारी शिव कुमार को सचिवालय प्रशासन ने निलंबित कर दिया है.
लखनऊ: घूस मांगने वाले समीक्षा अधिकारी को सचिवालय प्रशासन ने किया निलंबित - lucknow crime 2019
राजधानी लखनऊ में मृतक समीक्षा अधिकारी की पत्नी से पेंशन समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के नाम पर घूस मांगने के आरोप में समीक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है. सचिव सचिवालय प्रशासन ने निलंबन का आदेश जारी कर दिया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो).
क्या है पूरा मामला
- समीक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार यादव का छह दिसंबर 2018 को आकस्मिक निधन हो गया था.
- उनकी पत्नी गीता यादव ने मृतक आश्रित के रूप में नियुक्ति एवं उनके लंबित भुगतान ग्रेच्युटी, अवकाश नकदीकरण, जीपीएफ, सामूहिक जीवन बीमा एवं पारिवारिक पेंशन के लिए आवेदन किया.
- समीक्षा अधिकारी लेखा शिवकुमार भौतिया ने मृतक समीक्षा अधिकारी की पत्नी से घूस की मांग की.
- गीता यादव ने सचिवालय प्रशासन से इसकी शिकायत की थी.
- अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन महेश गुप्ता से की गई शिकायत में उन्होंने कहा कि भौतिया ने फोन पर उनसे पैसों की मांग की.
- प्रमुख सचिव ने अपने स्तर पर इसकी जांच कराई और फिर जांच में दोषी पाए गए समीक्षा अधिकारी शिवकुमार भौतिया को निलंबन करने के आदेश दिए.
- इस पर विशेष सचिव सचिवालय प्रशासन राजकमल यादव ने इनके निलंबन का आदेश जारी किया है.