उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में रिटायर्ड आईएएस के बेटे ने किया सुसाइड, फ्रांस में रह रही पत्नी से था मनमुटाव - Piyush Dwivedi committed suicide

बुधवार को लखनऊ में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के बेटे ने सुसाइड (Retired IAS Son Commits Suicide in Lucknow) कर लिया. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

Etv Bharat
Retired IAS Son Commits Suicide in Lucknow लखनऊ में रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के बेटे ने सुसाइड रिटायर्ड आईएएस प्रेम नारायण द्विवेदी पीयूष द्विवेदी ने आत्महत्या की Retired IAS officer Prem Narayan Dwivedi Piyush Dwivedi committed suicide

By

Published : May 11, 2023, 6:31 AM IST

लखनऊ: रिटायर्ड आईएएस प्रेम नारायण द्विवेदी (Retired IAS officer Prem Narayan Dwivedi) के इकलौते बेटे पीयूष द्विवेदी ने बुधवार को खुद को पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर से आत्महत्या कर ली. मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात निकल के सामने आई है कि गोली कनपटी से सटा के मारी गई थी और गोली आर पार निकल गई थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. पियूष ने विकास नगर के सेक्टर 3 में स्थित अपने घर में स्थित कमरे के बाथरूम में खुद को गोली मारी. इसके बाद घर में मौजूद उसकी दादी और चचेरे भाई ने गोली की आवाज सुनकर कमरा खोला तो उस बाथरूम में पियूष को लहूलुहान (Piyush Dwivedi committed suicide) पाया गया. इस वक्त उसके पिता रिटायर्ड आईएएस अधिकारी प्रेम प्रकाश द्विवेदी मॉर्निंग वॉक पर गए हुए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

मृतक का मोबाइल फोन कब्जे में लेकर कार्यवाही की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर परिजनों से बातचीत के आधार पर यह खुलासा हुआ है कि पीयूष पिछले काफी दिनों से परेशान था. बताते चलें पीयूष की पत्नी और उसकी बेटियां फ्रांस में रहती हैं. पिछले दिनों पत्नी ने सोशल मीडिया अकाउंट में अपना मैरिटल स्टेटस चेंज किया था. इसको लेकर पीयूष तनाव में था. अनुमान लगाया जा रहा है कि पत्नी से बिगड़े हुए रिश्तों के चलते ही उसने मौत को गले लगा लिया (Retired IAS Son Commits Suicide in Lucknow).

कुछ वर्ष पहले तक आईएएस अधिकारी का एकलौता बेटा पीयूष अपनी पत्नी स्वाति और बच्चों के साथ फ्रांस में रहता था. लेकिन कोरोना काल में लखनऊ वापस आने के बाद वह फ्रांस वापस नहीं गया. इसी बीच उसके पत्नी से रिश्ते बिगड़ते गए. जानकारी मिली है कि पियूष की मां गिरजा की लगभग 1 वर्ष पहले कैंसर बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी. इसके बाद पियूष भारत वापस आया था, जिसके बाद से वह फ्रांस वापस नहीं गया.

ये भी पढ़ें- Sakti news: पति की बेवफाई से परेशान पत्नी ने अपने दो बच्चों का मर्डर किया, फिर कर ली खुदकुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details