यूपी के अस्पतालों की ओपीडी में भीड़ पर लगी पाबंदी, एसजीपीजीआई ने बदले नियम
एसजीपीजीआई ने ओपीडी सेवा में दोबारा कोविड प्रोटोकॉल लागू कर दिए हैं. इसमें ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के साथ-साथ कोविड रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है. पीजीआई की पीआरओ कुसुम के मुताबिक, ओपीडी के मरीजों की भीड़ अधिक हो जाती है. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा है.
लखनऊ:प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार ने राज्य के सरकारी-निजी अस्पतालों को ऑनलाइन परामर्श सेवा के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही कहा कि अति आवश्यक मरीज को ही ओपोडी में बुलाने का निर्देश दिया है. ऐसे में सोमवार शाम को ही एसजीपीजीआई ने नई गाइड लाइन जारी कर दी है. केजीएमयू-लोहिया संस्थान भी पाबंदी लगाने की तैयारी में हैं.
एसजीपीजीआई ने ओपीडी सेवा में दोबारा कोविड प्रोटोकॉल लागू कर दिए हैं. इसमें ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के साथ-साथ कोविड रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है. पीजीआई की पीआरओ कुसुम के मुताबिक, ओपीडी के मरीजों की भीड़ अधिक हो जाती है. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा है. लिहाजा संस्थान प्रशासन ने दोबारा ओपीडी के संक्रमण काल वाले नियम लागू करने का फैसला किया है. ऐसे में मरीज-तीमारदार नियमों के अनुसार ही मरीज को दिखाने आएं. नए निमय 13 जनवरी से लागू होंगे.
- ओपीडी में परामर्श के लिए आने वाले रोगी और उसके एक परिजन की 72 घंटे के भीतर की कोविड निगेटिव (आरटीपीसीआर-ट्रू नेट) रिपोर्ट अनिवार्य.
- ओपीडी में प्रति विभाग 20 नए रोगी और 30 पुराने मरीज देखे जाएंगे.
- रोगियों के संपर्क में आने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सामाजिक दूरी बनाए रखना होगा, मास्क का प्रयोग और नियमित हाथ धोते रहना होगा.
- वार्ड में पूर्व की तरह रोगी की भर्ती से पूर्व रोगी और एक परिवारजन का कोविड का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य है.
- ओपीडी, लैब और वार्ड में रोगी के साथ एक ही परिजन के प्रवेश की अनुमति होगी.
- पूर्व की भांति नए और पुराने रोगियों के लिए ई-ओपीडी द्वारा चिकित्सकीय परामर्श को प्राथमिकता दी जाएगी.
ओपीडी में ऐसे दिखाएं
- ई-ओपीडी में फोन कर दिखाने की पहले डेट लें। यह व्यवस्था नए और पुराने दोनों ही मरीजों के लिए है.
- ई-ओपीडी के फोन नंबर संस्थान की वेबसाइट www.sgpgi.ac.in पर उपलब्ध हैं.
- रोगी अपना ऑनलाइन पंजीकरण और भुगतान करें.
- निर्धारित तिथि पर नवीन ओपीडी ब्लॉक के प्रवेश द्वार पर सिक्योरिटी गार्ड को अपनी और परिवारजन की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट दिखाएं.
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन भुगतान की रसीद दिखा कर ओपीडी में प्रवेश करें.
- ओपीडी में प्रवेश कर रजिस्ट्रेशन काउंटर पर सीआर नंबर प्राप्त करें.
- रोज 20 नए और 30 पुराने मरीजों को ही ओपीडी में सलाह मिलेगी.
इसे भी पढ़ें-UP में कोरोना वैक्सीनेशन : 18,379 केंद्रों पर लगाई गई 12 लाख से अधिक डोज