लखनऊ:रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. राहुल ने केजीएमयू के कुलपति को एक पत्र लिखा है. स्वास्थ्य कर्मचारियों को केजीएमयू में पर्याप्त सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. पत्र में n95 मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स और पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स की मांग की गई है.
केजीएमयू रेजिडेंट डॉक्टर्स और स्टाफ मेंबर्स के पास n95 मास्क नहीं है. केजीएमयू के डॉक्टर और स्टॉफ सैनिटाइजर, ग्लव्स एवं पर्सनल प्रोडक्शन के जरूरी सामान से जूझ रहे हैं. रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. राहुल भारत ने केजीएमयू कुलपति से जरूरी सामानों की मांग की है.