उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्राम पंचायतों की आरक्षण सूची जारी, कई दावेदारों को लगा तगड़ा झटका

राजधानी लखनऊ में बुधवार को 494 ग्राम पंचायतों की आरक्षण सूची जारी कर दी गई है. विकास भवन से अनंतिम सूची जारी होने के बाद ग्राम प्रधान के कई दावेदारों को तगड़ा झटका लगा है. जारी की गई सूची में कई ग्राम पंचायतों में आरक्षण बदल गया है. वहीं आपत्तियों के निस्तारण के बाद अंतिम सूची 15 मार्च को जारी की जाएगी.

By

Published : Mar 3, 2021, 3:39 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव.
यूपी विधानसभा चुनाव.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख और जिला क्षेत्र के बाद ग्राम पंचायत सदस्यों का आरक्षण आवंटन जिलों में शुरू हो गया है. अधिकारियों की मानें तो वर्ष 2015 के चुनाव में राजधानी में 570 ग्राम पंचायतें थी. इस वर्ष 76 ग्राम पंचायतें नगर निगम सीमा में शामिल कर दी गई हैं. जारी की गई अनंतिम सूची के मुताबिक कुल 494 ग्राम पंचायतों में से 333 ग्राम पंचायतों को आरक्षित किया गया है. शेष 161 सीटें जनरल कैटेगरी की है. आयोग के मुताबिक जारी की गई सूची पर आपत्तियां मांगी जा रही हैं. आपत्तियों के निस्तारण के बाद 15 मार्च तक अंतिम सूची जारी की जाएगी.

ग्राम पंचायत की आरक्षण सूची.

BKT ब्लॉक में 94 ग्राम पंचायत में जानिए आरक्षित सीटों का आंकड़ा

वर्ग आरक्षित सीटों की संख्या
अनुसूचित जाति महिला 7
अनुसूचित जाति 14
पिछड़ी जाति महिला 9
पिछड़ी जाति 16
महिला 16

माल ब्लॉक में कुल 67 सीटों पर आरक्षित सीटों का आंकड़ा

ग्राम पंचायत की आरक्षण सूची.
वर्ग आरक्षित सीटों की संख्या
अनुसूचित जाति महिला 6
अनुसूचित जाति 11
पिछड़ी जाति महिला 6
पिछड़ी जाति 12
महिला 11

चिनहट ब्लॉक में 18 ग्राम पंचायतों पर आरक्षित सीटों का आंकड़ा

वर्ग आरक्षित सीटों की संख्या
अनुसूचित जाति महिला 2
अनुसूचित जाति 4
पिछड़ी जाति महिला 2
पिछड़ी जाति 3
महिला 2

सरोजिनी नगर ब्लॉक की 47 ग्राम पंचायत सीटों पर आरक्षित सीट

वर्ग आरक्षित सीटों की संख्या
अनुसूचित जाति महिला 4
अनुसूचित जाति 8
पिछड़ी जाति महिला 4
पिछड़ी जाति 8
महिला 8

मलिहाबाद ब्लॉक की 67 ग्राम पंचायतें पर आरक्षित सीटों का आंकड़ा

वर्ग आरक्षित सीटों की संख्या
अनुसूचित जाति महिला 6
अनुसूचित जाति 10
पिछड़ी जाति महिला 6
पिछड़ी जाति 12
महिला 11

गोसाईगंज ब्लॉक की 76 ग्राम पंचायत सीटों पर आरक्षित सीट

वर्ग आरक्षित सीटों की संख्या
अनुसूचित जाति महिला 7
अनुसूचित जाति 12
पिछड़ी जाति महिला 7
पिछड़ी जाति 13
महिला 12

काकोरी ब्लॉक में 47 ग्राम पंचायत सीटों पर आरक्षित सीट

वर्ग आरक्षित सीटों की संख्या
अनुसूचित जाति महिला 5
अनुसूचित जाति 8
पिछड़ी जाति महिला 4
पिछड़ी जाति 8
महिला 7

मोहनलालगंज ब्लॉक में 78 ग्राम पंचायतें सीटों पर आरक्षित सीट

वर्ग आरक्षित सीटों की संख्या
अनुसूचित जाति महिला 7
अनुसूचित जाति 12
पिछड़ी जाति महिला 7
पिछड़ी जाति 14
महिला 12

ABOUT THE AUTHOR

...view details