लखनऊः डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विवि एवं किंग जार्ज चिकित्सा विवि के संयुक्त अनुसंधान द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से कोविड-19 रोगियों की स्क्रीनिंग के लिए विकसित टूल का शोध पत्र विश्व के प्रतिष्ठित एससीआई जर्नल एल्जिवियर के साइंस डायरेक्ट में प्रकाशित हुआ है. इस टूल का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. इसके बाद इस टूल को देश के कई मेडिकल संस्थानों में कोविड-19 रोगियों की स्क्रीनिंग के उपयोग में लाया जा रहा है.
डायरेक्ट जर्नल में प्रकाशित हुआ शोध
शोध पत्र 'ए डीप लर्निंग-बेस्ड कोविड-19 ऑटोमेटिक डायग्नोसिस फ्रेमवर्क यूसिंग चेस्ट एक्स-रे इमेजेज' टाइटल से एल्जिवियर के साइंस डायरेक्ट जर्नल में प्रकाशित हुआ है. यह टूल मात्र एक्स-रे इमेज के मदद से कोविड-19 रोगियों की स्क्रीनिंग करने में सक्षम है. इसका विश्लेषण 99.98 प्रतिशत शुद्धता के साथ कार्य करने में सक्षम पाया गया है. यह अनुसंधान न केवल प्रदेश, अपितु देश-विदेश के अनुसंधानों में अग्रणी है.