लखनऊ :उत्तर प्रदेश में नव चयनित 69 हजार शिक्षकों के वेतन का रास्ता साफ हो गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग को इन शिक्षकों का वेतन जारी करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद विभाग ऑफलाइन वेरीफिकेशन की प्रक्रिया को शिथिल करते हुए वेतन जारी करने की तैयारी कर रहा. जल्द ही इस पर नया आदेश जारी होने की उम्मीद है.
यह है स्थिति
बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित प्रदेशभर के सरकारी प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में बीते वर्ष शिक्षकों की नियुक्ति की गई. पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत नवनियुक्त शिक्षकों के सभी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाना है. सत्यापन के बाद ही वेतन का भुगतान किया जा सकता है. लेकिन इसके चलते बीते करीब 7 से 8 महीने से अभ्यर्थियों का वेतन फंसा हुआ है. वे स्कूलों में नौकरी कर रहे हैं लेकिन वेतन नहीं मिल रहा है. अभ्यर्थियों की खराब माली हालत को देखते हुए बेसिक शिक्षा मंत्री की ओर से भी बीते दिनों वेतन भुगतान की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए थे.
यह भी पढ़ें :यूपी की जेलों में बंद कैदियों को अब नहीं मिलेगा बाहरी सामान, डीजी जेल ने लिया एक्शन