उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या के चार स्टेशनों के कायाकल्प पर रेलवे का पूरा ध्यान, तीन गुना यात्री बढ़ने का अनुमान

अयोध्या में भगवान रामलला की (railway stations in Ayodhya) प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी. इसे लेकर पूरा देश राममय (Ram Mandir 2024) हो गया है. उत्तर रेलवे की तरफ से स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 9, 2024, 5:22 PM IST

सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने दी जानकारी

लखनऊ : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. इसे लेकर उत्तर रेलवे की तरफ से स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है. यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर कैटरिंग, टिकट स्टॉल्स, पानी की सुविधा, टॉयलेट्स और हेल्पडेस्क, मेडिकल हेल्प बूथ स्थापित किए जा रहे हैं. इसके अलावा कॉनकोर्स और (फुट ओवर ब्रिज) एफओबी भी स्टेशनों पर तैयार हो रहे हैं. अयोध्या धाम जंक्शन और अयोध्या कैंट के साथ ही दर्शन नगर रेलवे स्टेशन व सालारपुर रेलवे स्टेशनों को भी यात्री सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने "ईटीवी भारत" को बताया कि वर्तमान में इन स्टेशनों पर रोजाना 25 हजार के करीब यात्री आवागमन करते हैं. लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह संख्या तीन गुना तक बढ़ने का अनुमान है. ऐसे में यात्री सुविधाओं पर रेलवे का विशेष ध्यान है.

अयोध्या के चार स्टेशनों का कायाकल्प :उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, सालारपुर व दर्शनगर चार रेलवे स्टेशन अयोध्या में हैं. पूर्वोत्तर रेलवे का रामघाट हाॅल्ट भी अयोध्या में ही है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की तरफ से अयोध्या के चार स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है. सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि उत्तर रेलवे के डीआरएम एसएम शर्मा स्टेशनों के अपग्रेडेशन व यात्री सुविधाओं के कार्यों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. अयोध्या के इन स्टेशनों का लगातार इंस्पेक्शन हो रहा है. स्टेशनों पर यात्रियों को अत्याधुनिक व विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है. सीनियर डीसीएम का कहना है कि अयोध्या के इन स्टेशनों पर 25 हजार के करीब यात्री रोजाना आवागमन करते हैं. मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. यह संख्या तीन गुना तक बढ़कर 75 हजार के आसपास पहुंचने का अनुमान है.

अयोध्या स्टेशनों से ट्रेनों के संचालन की वर्तमान स्थिति
स्टेशन ट्रेनें यात्री
अयोध्या धाम 32 जोड़ी 9,200
अयोध्या कैंट 42 जोड़ी 10,500
दर्शननगर चार जोड़ी 2,000
सालारपुर दो जोड़ी 1,000

यात्री स्टेशन पर ही ले सकेंगे मंदिर की जानकारी :सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा बताती हैं कि अयोध्या के रेलवे स्टेशनों पर 'आई हेल्प यू' डेस्क स्थापित की जा रही है. इस डेस्क पर यात्रियों को ट्रेनों की तो जानकारी मुहैया कराई ही जा रही है., मंदिर दर्शन, हनुमान गढ़ी, सरयू स्नान समेत अयोध्या घूमने के अन्य स्थानों की भी सभी जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी. इसका यात्रियों को फायदा यह मिलेगा कि उन्हें कहीं भटकना नहीं पड़ेगा.

टिकट लेने की दिक्कत होगी खत्म :भगवान राम की नगरी के अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट सहित अन्य दोनों रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर स्थापित कराए जा रहे हैं. इससे टिकटों के लिए यात्रियों को लाइन में नहीं लगना होगा. उन्होंने बताया कि मेडिकल हेल्प बूथ भी स्टेशनों पर स्थापित किए जाएंगे, जिससे किसी यात्री को अगर कोई भी दिक्कत होती है तो उसे प्राथमिक उपचार की सुविधा मिल सके. कोच गाइडेंस, डिस्‍प्ले सिस्टम, खोया-पाया काउंटर भी स्थापित किए जा रहे हैं. वर्तमान में अयोध्या को लखनऊ से जोड़ने के लिए गोरखपुर से लखनऊ वाया अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस, आनंदविहार-अयोध्या वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी सुपर लग्जरी प्रीमियम ट्रेनें संचालित की जा रही हैं. वहीं ट्रेनों की संख्या बढ़ाने से लेकर स्पेशल ट्रेनें चलाने पर भी गंभीरता से विचार हो रहा है. यही नहीं तीन पैसेंजर ट्रेनों के रैक को मेमू के रूप में अयोध्या के लिए संचालित किया जाने लगा है. इन ट्रेनों में शौचालय व पेयजल की सुविधा उपलब्ध है. आने वाले समय में अयोध्या लखनऊ रेलखंड पर मेमू की संख्या में बढ़ोतरी के साथ ही प्रीमियम व स्पेशल ट्रेनों की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा. इसके लिए रेलवे बोर्ड के ग्रीन सिग्नल का इंतजार है.


गुड्स शेड को किया जा रहा शिफ्ट :सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा बताती हैं कि 'अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर बने गुड्स शेड में पहुंचने वाली सीमेंट से ही भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण हुआ है. इस स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है लिहाजा, इस गुड्स शेड को अयोध्या कैंट से सालारपुर स्टेशन पर शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. इससे माल लदान व उठान में काफी आसानी हो जाएगी. पूर्वोत्तर रेलवे के अयोध्या-कानपुर रेलखंड पर सरयू नदी के किनारे रामघाट हाल्ट स्टेशन स्थित है. यहां से श्रीराम मंदिर, हनुमानगढ़ी, राम की पैड़ी और कनक भवन दो से तीन किलोमीटर की रेंज में हैं. राम हॉल्ट स्टेशन को पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन गेटवे ऑफ अयोध्या के तौर पर डिवेलप कर रहा है.




अधिकारियों ने संभाली जिम्मेदारी :रेलवे प्रशासन ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही उन अधिकारियों को अयोध्या की जिम्मेदारी थमाई है जो या तो लखनऊ, अयोध्या के रहने वाले हैं या फिर लखनऊ मंडल में उनकी तैनाती रही है. इन अधिकारियों में अंशू पांडेय एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर रेलवे बोर्ड, इरिटम के प्रो. केके रोरा, बनारस के सीनियर डीसीएम फ्रेट आनंद मोहन और लखनऊ मंडल के पूर्व सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ल शामिल हैं. कमांड सेंटर भी स्थापित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : देश के पहले प्रोफेसर, जो प्राण प्रतिष्ठा में पूजन कराएंगे; दर्पण टूटते ही होंगे रामलला के दर्शन

यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बीच चर्चाओं में उत्तराखंड के राम मंदिर, जानिये इनसे जुड़ी कहानियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details