लखनऊ : अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. इसे लेकर उत्तर रेलवे की तरफ से स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है. यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर कैटरिंग, टिकट स्टॉल्स, पानी की सुविधा, टॉयलेट्स और हेल्पडेस्क, मेडिकल हेल्प बूथ स्थापित किए जा रहे हैं. इसके अलावा कॉनकोर्स और (फुट ओवर ब्रिज) एफओबी भी स्टेशनों पर तैयार हो रहे हैं. अयोध्या धाम जंक्शन और अयोध्या कैंट के साथ ही दर्शन नगर रेलवे स्टेशन व सालारपुर रेलवे स्टेशनों को भी यात्री सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने "ईटीवी भारत" को बताया कि वर्तमान में इन स्टेशनों पर रोजाना 25 हजार के करीब यात्री आवागमन करते हैं. लेकिन प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह संख्या तीन गुना तक बढ़ने का अनुमान है. ऐसे में यात्री सुविधाओं पर रेलवे का विशेष ध्यान है.
अयोध्या के चार स्टेशनों का कायाकल्प :उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, सालारपुर व दर्शनगर चार रेलवे स्टेशन अयोध्या में हैं. पूर्वोत्तर रेलवे का रामघाट हाॅल्ट भी अयोध्या में ही है. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की तरफ से अयोध्या के चार स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है. सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि उत्तर रेलवे के डीआरएम एसएम शर्मा स्टेशनों के अपग्रेडेशन व यात्री सुविधाओं के कार्यों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. अयोध्या के इन स्टेशनों का लगातार इंस्पेक्शन हो रहा है. स्टेशनों पर यात्रियों को अत्याधुनिक व विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है. सीनियर डीसीएम का कहना है कि अयोध्या के इन स्टेशनों पर 25 हजार के करीब यात्री रोजाना आवागमन करते हैं. मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. यह संख्या तीन गुना तक बढ़कर 75 हजार के आसपास पहुंचने का अनुमान है.
अयोध्या स्टेशनों से ट्रेनों के संचालन की वर्तमान स्थिति | ||
स्टेशन | ट्रेनें | यात्री |
अयोध्या धाम | 32 जोड़ी | 9,200 |
अयोध्या कैंट | 42 जोड़ी | 10,500 |
दर्शननगर | चार जोड़ी | 2,000 |
सालारपुर | दो जोड़ी | 1,000 |
यात्री स्टेशन पर ही ले सकेंगे मंदिर की जानकारी :सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा बताती हैं कि अयोध्या के रेलवे स्टेशनों पर 'आई हेल्प यू' डेस्क स्थापित की जा रही है. इस डेस्क पर यात्रियों को ट्रेनों की तो जानकारी मुहैया कराई ही जा रही है., मंदिर दर्शन, हनुमान गढ़ी, सरयू स्नान समेत अयोध्या घूमने के अन्य स्थानों की भी सभी जानकारियां उपलब्ध कराई जाएंगी. इसका यात्रियों को फायदा यह मिलेगा कि उन्हें कहीं भटकना नहीं पड़ेगा.