लखनऊ:लखनऊ विकास प्राधिकरण में 25 अप्रैल से रजिस्ट्री करने का विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसमें एक ही छत के नीचे रजिस्ट्री के सारे काम किये जाएंगे. जिससे आवंटी को इधर-उधर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उसका सारा काम एक साथ हो जाएगा. यह रजिस्ट्री कैंप एलडीए के हजारों आवंटियों के लिए वरदान साबित होगा. अभी 29 अप्रैल तक यह व्यवस्था की जा रही है, आवश्यकता के अनुसार इसको बढ़ाया भी जा सकता है.
एलडीए में 25 अप्रैल से विशेष निबंधन शिविर
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने आवंटियों की सुविधा के लिए एक और कदम उठाया है. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण भवन में 5 दिवसीय विशेष निबंधन शिविर लगाया जाएगा. इसके तहत आवंटी अब एक ही पटल पर समस्त औपचारिकताएं पूरी करके रजिस्ट्री की कार्यवाही पूरी करा सकेंगे.
सचिव पवन कुमार गंगवार ने बताया कि यह विशेष निबंधन शिविर 25 अप्रैल, 2022 से 29 अप्रैल, 2022 तक प्राधिकरण भवन के भूतल स्थित कमेटी हॉल में प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक आयोजित किया जायेगा. इस शिविर में प्रत्येक योजना के स्तर-एक के अधिकारी एवं अनुभाग अधिकारी उपस्थित रहेंगे. अधिकारीगण अपनी योजना से सम्बन्धी निबन्धन के लिए आये प्रार्थना पत्रों को लेकर सम्बन्धित योजना सहायक को उसी कार्य दिवस में प्राप्त करायेंगे.