लखनऊ : अकबरनगर प्रथम व द्वितीय में कुकरैल नदी व बंधे के विस्थापितों को आवास व दुकान के लिए पंजीकरण कराने में किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने अकबरनगर में लगाए गए विशेष पंजीकरण शिविर की अवधि को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है. अब यह कैंप 21 दिसम्बर तक लगाया जाएगा. गुरुवार को कैंप में नौ लोगों ने प्रधानमंत्री आवास के लिए पंजीकरण कराया, जबकि छह लोगों ने डूडा की आवास योजना के लिए फार्म भरे.
विस्थापितों को आवास व दुकानें की जा रही हैं आवंटित :अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि 'अकबरनगर प्रथम व द्वितीय में कुकरैल नदी व बंधे के विस्थापितों को आवास व दुकानें आवंटित की जा रही हैं. अकबरनगर पुलिस चौकी के निकट ही विशेष पंजीकरण शिविर 14 दिसंबर तक सुबह 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक आयोजित किया जा रहा था, जिसकी अवधि एक सप्ताह के लिए बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया कि सोमवार को बड़ी संख्या में कैंप में आए लोगों ने योजना व पंजीकरण के सम्बंध में पूरी जानकारी प्राप्त की. इस दौरान 37 लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के फार्म लिए. जिसमें से अकबरनगर प्रथम के मो. कामिल, अखिल कुमार विश्वास, अमित वर्मा, सुशीला देवी एवं रानी देवी तथा अकबरनगर द्वितीय के मो. इशहाक, मोबीन अहमद, नंद कुमार एवं फूलजहां ने समस्त दस्तावेजों के साथ पांच हजार रुपये जमा कराके आवास के लिए पंजीकरण कराया. इसके अलावा 6 विस्थापितों ने डूडा आसरा आवास योजना के लिए पंजीकरण कराया.'