लखनऊ: राजधानी के लाल बाग स्थित सेवायोजन विभाग की ओर से युवाओं के लिए बुधवार को भर्ती मेला लगाया जाएगा. यह मेला एक मल्टीनेशनल कंपनी की ओर से लगाया जा रहा है. इस मेले में इंटर पास 18 से 30 साल के बीच बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. अभ्यर्थियों को 6 माह के प्रशिक्षण की अवधि में 6000 रुपये व उसके बाद 9500 से 10000 रुपये तक प्रतिमाह वेतन मिलेगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को विभाग के पोर्टल पर आवेदन करना होगा. रोजगार मेले का आयोजन सुबह 10:00 बजे से किया जाएगा.
100 पदों के लिए होंगी भर्तियां
जिला सेवायोजन अधिकारी शशि तिवारी ने बताया कि 100 पदों के लिए 24 फरवरी तक अभ्यर्थियों को आवेदन करना है. बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in पर पंजीयन के साथ आवेदन करना होगा. रोजगार मेले में शेरविन बीपीओ सर्विस लिमिटेड कंपनी में टेलीकॉलर (सीएम हेल्पलाइन 1076) के लिए भर्तियां की जाएंगी. इन भर्तियों में पुरुष वर्ग को ही मौका मिलेगा.