उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीजल चोरी में फंसे कई रोडवेज अफसर, लाखों का रिकवरी नोटिस जारी

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में बसों से डीजल चोरी होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन एक साथ बड़े स्तर पर अधिकारियों को नोटिस जारी किया जाना चौंकाने वाला है. रोडवेज प्रशासन ने परिवहन निगम के 110 अफसरों और कर्मचारियों को डीजल रिकवरी का नोटिस जारी कर दिया है. पढ़ें रिपोर्ट-

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम

By

Published : Feb 27, 2021, 1:07 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में बसों से डीजल चोरी होना कोई नई बात नहीं है, लेकिन एक साथ बड़े स्तर पर अधिकारियों को नोटिस जारी किया जाना चौंकाने वाला है. रोडवेज प्रशासन ने परिवहन निगम के 110 अफसरों और कर्मचारियों को डीजल रिकवरी का नोटिस जारी कर दिया है. इनमें 17 रीजन के रीजनल मैनेजर, सर्विस मैनेजर, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) और फोरमैन से लेकर स्टेशन इंचार्ज तक शामिल हैं.


परिवहन निगम प्रशासन ने एक ऑडिट टीम के जरिए 24 सितंबर 2018 से 23 फरवरी 2019 तक डीजल खपत का ऑडिट कराया. टीम ने एक-एक परिक्षेत्र में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से आए डीजल और खपत का ऑडिट करने के बाद रिपोर्ट तैयार की. ऑडिट रिपोर्ट के दायरे में सभी 20 परिक्षेत्रों में से 17 परिक्षेत्र आए हैं. इसकी रिपोर्ट आने के बाद शीर्ष अधिकारियों ने यह कार्रवाई की है. नोटिस पाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का आरोप है कि ऑडिट रिपोर्ट की समीक्षा किए बिना ही कार्रवाई कर दी गई है. ऑडिट में तय नियमों की अनदेखी की गई है.

इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस

लखनऊ परिक्षेत्र के सभी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक भी इस ऑडिट रिपोर्ट में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. इनमें वर्तमान एवं पूर्व एआरएम भी शामिल हैं. परिवहन निगम प्रशासन ने जिन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, उनमें गोरखपुर के पूर्व क्षेत्रीय प्रबंधक व वर्तमान में प्रधान प्रबंधक डीवी सिंह, वर्तमान में वाराणसी सेवा प्रबंधक व गोरखपुर के पूर्व सेवा प्रबंधक संतोष कुमार, वाराणसी के पूर्व व गोरखपुर के वर्तमान क्षेत्रीय प्रबंधक पीके तिवारी, आजमगढ़ के पूर्व व वर्तमान में क्षेत्रीय प्रबंधक सुग्रीव राय, मेरठ के पूर्व व वर्तमान में सहारनपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक नीरज सक्सेना, लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव कुमार बोस, लखनऊ परिक्षेत्र के सेवा प्रबंधक सत्य नारायण के सात ही प्रयागराज के कुंभ मेला के विशेष सेवा प्रबंधक एसपी सिंह भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसे तंज, कहा, युवा पीढ़ी को धोखा दे रही बीजेपी

पहले गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल, अब नोटिस

विशेष सेवा प्रबंधक के रूप में प्रयागराज कुंभ मेला के लिए करीब छह माह तैनात रहे सर्विस मैनेजर एसपी सिंह को बेहतर काम का इनाम मिला था. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज हुआ. मेला प्राधिकरण ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया गया, लेकिन अब उन्हें भी कारण बताओ नोटिस भेज दिया गया. वर्तमान में मुख्यालय में संबद्ध एआरएम कैलाश राम उस समय लखनऊ रीजन के रायबरेली डिपो में तैनात थे. डीजल की गड़बड़ी पर सबसे पहले डिपो में इनके ही कार्यकाल का ऑडिट कराया गया था. ऑडिट में दोषी पाए जाने पर परिवहन निगम के तत्कालीन एमडी डॉ. राजशेखर के निर्देश पर सभी परिक्षेत्रों में ऑडिट कराया गया तो बड़े स्तर पर धांधली सामने आई.


इनसे सबसे ज्यादा रिकवरी

क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार और प्रधान प्रबंधक मुख्यालय डीवी सिंह को 98 लाख रुपये का रिकवरी नोटिस भेज गया है. प्रशिक्षण संस्थान कानपुर के प्रधानाचार्य एसपी सिंह को 58.18 लाख रुपये, लखनऊ रीजन के आरएम पल्लव कुमार बोस और सेवा प्रबंधक सत्य नारायण को 28 लाख रुपये और देवीपाटन के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रभाकर मिश्रा और सेवा प्रबंधक रमेश कुमार को 8 लाख रुपये का नोटिस थमाया गया है.

डीजल की ऑडिट रिपोर्ट सामने आने के बाद क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को रिकवरी नोटिस भेजा गया है. नोटिस के दायरे में 17 आरएम और 17 एसएम शामिल हैं.
-एमवी नातू, महाप्रबंधक (वित्त), परिवहन निगम

ABOUT THE AUTHOR

...view details