लखनऊ: खाद्य एवं रसद विभाग ने दावा किया है कि लॉकडाउन के दौरान 1 अप्रैल से 2 अप्रैल की शाम तक रिकॉर्ड राशन वितरण करते हुए एक दिन में सबसे ज्यादा राशन वितरित किया गया. पहले यह रिकॉर्ड लगभग 50 लाख ट्रांजेक्शन 05 मार्च 2020 में हुआ था.
विभाग ने जारी बयान में दावा किया है कि दिनांक 2 अप्रैल को शाम 7 बजे तक 55.61 लाख परिवारों के 2.35 करोड़ लोगों को 135040 मीट्रिक टन अनाज वितरित किया गया. जिसमें 21.12 लाख परिवारों के 84.22 लाख श्रमिकों/मजदूरों को 59655 मीट्रिक टन अनाज निशुल्क दिया गया. कुल अनाज का 44% अनाज निशुल्क अंत्योदय कार्ड धारकों तथा श्रमिकों/मजदूरों को वितरित किया गया. इसका वितरण रात 9 बजे तक जारी रहेगा.
खाद्य विभाग ने बताया कि 1 अप्रैल से अब तक कुल 1.01 करोड़ परिवारों के 4.19 करोड़ लोगों को 261513 मीट्रिक टन राशन दिया जा चुका है. 46.65 लाख श्रमिकों/मजदूरों के 1.78 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन दिया जा चुका है.
सोशल डिस्टेंस का किया जा रहा पालन
कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत राशन वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का अनुसरण किया जा रहा है. प्रत्येक दुकान पर सैनिटाइजर/साबुन एवं पानी रखा जा रहा है ताकि हाथ धुलने के उपरांत ही ईपोस का इस्तेमाल हो. अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण कर इसका अनुपालन करवाया जा रहा है.
जिलाधिकारी के नेतृत्व में उचित दर में विक्रेता नोडल अधिकारी तथा ग्राम प्रधान की उपस्थिति में राशन का समुचित वितरण सुनिश्चित कराया जा रहा है.