उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने की शिकायत, दोबारा शुरू हुआ पंचायत भवन का निर्माण

मनरेगा के अंतर्गत बनाया गया पंचायत भवन गुणवत्ता विहीन होने के कारण कमजोर एवं जर्जर था, जिसको लेकर के ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त था, जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से की. अधिकारियों द्वारा मामले को संज्ञान लिए जाने के बाद फिर से निर्माण के आदेश दिए गए हैं, जिससे ग्रामीणों में संतुष्टि है.

मलीहाबाद के ग्रामीणों ने की पंचायत भवन की शिकायत
मलीहाबाद के ग्रामीणों ने की पंचायत भवन की शिकायत

By

Published : Jun 2, 2021, 2:42 AM IST

लखनऊ:राजधानी के मलिहाबाद में घटिया सामग्री का प्रयोग कर बनाए जा रहे पंचायत भवन की ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से शिकायत की, जिस पर अधिकारियों ने मामले की जांचकर छत तोड़कर दोबारा डालने की बात कही थी, इसके बाद अब सचिव के निर्देश पर छत तोड़ने का कार्य शुरू कर दिया गया है.

घटिया सामग्री प्रयोग कर बनाया गया था पंचायत भवन
ग्राम पंचायत रसूलपुर में मनरेगा योजना से करीब 17 लाख रुपयों की लागत से पंचायत भवन का निर्माण वित्तीय वर्ष 2020-21 से कराया जा रहा है, जो अभी भी निर्माणाधीन है.

ग्रामीणों ने की थी शिकायत
ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि इस पंचायत भवन में घटिया सामग्री का प्रयोग सचिव व पूर्व प्रधान ने कर लाखों रुपये हड़प लिए हैं. गत गुरुवार को हुई बरसात में पंचायत भवन में पड़ी मानकविहीन छत टपकने लगी थी. ग्रामीणों की शिकायत के बाद ब्लॉक के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच छत का स्थलीय निरीक्षण किया, जिसमें अधिकारियों ने छत मानकविहीन पाई.

पंचायत सचिव को दोबारा निर्माण करवाने के आदेश
ग्राम पंचायत सचिव शैलेश यादव को छत तोड़कर दोबारा छत डलवाने के निर्देश दिए थे. अधिकारियों के आदेश के बाद सोमवार को मानकविहीन पड़ी छत को मजदूरों द्वारा ढ़हा दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि छत में जो मसाला प्रयोग किया गया है, वह अपने आप गिर रहा है. अब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े पंचायत भवन की छत दोबारा डलवाई जायेगी.

पढ़ें-अंतिम संस्कार की मानीटरिंग करेंगी निगरानी समितियां

सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने दी जानकारी
सहायक विकास अधिकारी पंचायत देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद पंचायत भवन का स्थलीय निरीक्षण कराया गया, जिसमें मानक विहीन छत पाई गई थी, जिसके बाद सचिव को छत तोड़ने के निर्देश दिये गए थे. सोमवार को छत तुड़वा दी गई है. अब दोबारा छत डलवाई जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details