उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गिरिराज के बयान पर बिफरे शिया मौलाना, कहा- मुस्लिम नेता बीजेपी से दे दें इस्तीफा

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के बयान पर मौलाना सैफ अब्बास ने कड़ा ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा कि जो मुस्लिम नेता बीजेपी और आरएसएस से जुड़े हैं, उनको गिरिराज सिंह को पार्टी से हटाने की मांग करना चाहिए.

गिरिराज के बयान पर बिफरे शिया मौलाना.

By

Published : May 9, 2019, 7:40 AM IST

लखनऊ: अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहने वाले बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के बयान पर मौलाना सैफ अब्बास ने कड़ा ऐतराज जताया है. मौलाना सैफ अब्बास ने गिरिराज सिंह के बयान की निंदा करते हुए इसको पूरी दुनिया के मुसलमानों की आस्था को ठेस पहुंचाने वाला बयान बताया है. उन्होंने बीजेपी के साथ आरएसएस से जुड़े मुस्लिम नेताओं से तुरंत इस्तीफा दे देने की अपील की है.

गिरिराज के बयान पर बिफरे शिया मौलाना.

क्या बोले मौलाना सैफ:

  • शिया धर्मगुरु और शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने गिरिराज सिंह के बयान पर एतराज जताया है.
  • केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान में फातमा जहरा और पैगंबरे इस्लाम मोहम्मद साहब की तौहीन की गई है.
  • मौलाना सैफ अब्बास ने अपने बयान में कहा है कि क्या वजह है कि एक ही पार्टी के लोग मुसलमानों के जज्बात को ठेस पहुंचाने के लिए बार-बार राजनीति कर रहे हैं.
  • बीजेपी पार्टी की हिमायत में जो लोग बात करते हैं, उनको सामने आना चाहिए और मांग करना चाहिए कि गिरिराज जैसे लोगों को पार्टी से निकाला जाए.
  • मौलाना सैफ अब्बास ने अपील करते हुए कहा है कि जो मुस्लिम नेता बीजेपी और आरएसएस से जुड़े हैं, उनको गिरिराज सिंह को पार्टी से हटाने की मांग करना चाहिए और अगर मांग नहीं मानी जाती है, तो एकजुट होकर पार्टी से इस्तीफा दे देना चाहिए.

बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह ने दक्षिण दिल्ली से भाजपा के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने मलयालम फिल्म का जिक्र करते हुए कहा था कि कोई भी सेक्सी दुर्गा जैसी फिल्म बना सकता है, लेकिन पैगंबर मोहम्मद या फातिमा पर फिल्म बनाने का साहस नहीं है. इसके बाद से ही मुस्लिम समाज में नाराजगी देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details