लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने योगी सरकार के बजट को इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने वाला बजट बताया है. भाजपा ने समाज के अंतिम व्यक्ति को लाभ पहुंचाने वाला बजट करार दिया है. भाजपा का कहना है कि सरकार ने सभी वर्ग और समाज को ध्यान में रखकर सर्वांगीण विकास का बजट तैयार किया है.
इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने वाला है यूपी बजट: हीरो बाजपेई - यूपी बजट
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेई ने यूपी बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपना चौथा बजट प्रदेश की जनता के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर तैयार किया है.
इसे भी पढ़ें:-डिजिटल मीडिया सम्मेलन 2020 : ईटीवी भारत को सम्मान
बजट में उत्तर प्रदेश के धार्मिक नगर युवाओं के विकास का भी खास ख्याल रखा गया है. प्रदेश में नए हवाई अड्डे बनाए जाने का प्रस्ताव है. अयोध्या के एयरपोर्ट के विकास के लिए धन की व्यवस्था की गई है. बजट को पूरी तरह सभी वर्ग और जाति समाज के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. योगी सरकार का खास ध्यान है कि जो अंतिम व्यक्ति है, सबसे पहले उसके विकास की योजना तैयार की जाए. सरकार के पिछले बजट प्रस्तावों पर जनता ने मोहर लगाकर केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनवाई है. सरकार का चौथा बजट भी दूरदर्शी और सभी के विकास और विश्वास को बनाए रखने वाला है.