लखनऊ: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव और अन्य बड़े नेताओं की घटनास्थल पर जाने की जिद को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. भाजपा का स्पष्ट कहना है कि जो लोग भी घटनास्थल पर जाने की जिद कर रहे हैं, उनका इन दुखद मौतों से कोई लेना-देना नहीं है. उनको किसी से कोई सहानुभूति नहीं है. वे केवल अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले की पूरी जांच कराने और साजिश की तह तक पहुंचने की बात पहले ही कह दी है. कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो बाजपेयी ने बताया कि लखीमपुर में हुई घटना बहुत दुखद है. जिन भी घरों ने अपने लाल खोए हैं, उनके दुख को पार्टी समझ सकती है. सभी के साथ पूरी सहानुभूति रखती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल ही तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए किसी भी दोषी को न बख्शने की बात कही है. उन्होंने कहा है इस पूरे षडयंत्र की जांच कराई जाएगी और जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा उसको कड़ी सजा मिलेगी.