लखनऊ: अर्पित यादव के शतक और अंकित कुमार सिंह की धारदार गेंदबाजी से आरबीएन ग्लोबल क्लब ने तृतीय लीला घोष स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में स्टैंडर्ड क्लब को 238 रन के भारी अंतर से मात दी. वहीं, एक अन्य मैच में नेशनल यंगस्टर ने लखनऊ व्हाइट को आठ किवेट से मात दी.
जीपी स्टेडियम पर यह मैच निर्धारित 33 ओवर का खेला गया, जिसमें आरबीएन ग्लोबल क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 274 रन बनाये. सलामी बल्लेबाज श्रेयांश यादव ने 71 गेंद पर 6 चौके और दो छक्कों की मदद से 69 रन और राजदीप सिंह के 44 रन ने पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की.
स्टैंडर्ड क्लब को 238 रन से दी मात
टीम को 13वें ओवर में तब झटका लगा जब शहाब ने 90 रन के कुल स्कोर पर राजदीप, मो.दानिश (00) और रोहन जैन (00) को आउट कर दिया. शहाब ने 13वें ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर यह विकेट लेकर हैट-ट्रिक पूरी की. इसके बाद छठें नंबर पर अर्पित यादव ने 64 गेंदों पर 17 चौके व दो छक्के से 117 रन की आतिशी शतकीय पारी खेली.
अर्पित यादव का आतिशी शतक, अंकित कुमार सिंह ने झटके 6 विकेट
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टैंडर्ड क्रिकेट क्लब की टीम 10.1 ओवर में 36 रन पर ही सिमट गयी. टीमी की बल्लेबाजी काफी लचर रही ओर सौरभ कुमार (17) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके. वहीं चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. आरबीएन ग्लोबल क्लब से अंकित कुमार सिंह ने 4.1 ओवर में एक मेडन के साथ 11 रन देकर छह विकेट लिए. अर्पित यादव को दो विकेट मिले. मैन ऑफ द मैच अर्पित यादव चुने गए.
नेशनल यंगस्टर ने लखनऊ व्हाइट को आठ विकेट से हराया
नेशनल यंगस्टर क्लब ने प्रतीक गुप्ता (47 रन, तीन विकेट) के आलराउंउ प्रदर्शन से लखनऊ व्हाइट को आठ विकेट से मात दी. माइक्रेालिट जिमखाना पर लखनऊ व्हाइट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 137 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज विशाल कश्यप ने 65 गेंदों पर 8 चौके से 48 रन बनाए. वहीं धर्मेंद्र ने 24 रन बनाए.
नेशनल यंगस्टर से मोहम्मद आफताब व प्रतीक गुप्ता को तीन-तीन विकेट मिले. तो वहीं मयंक कुमार, अंजनी तिवारी व सुदीप तिवारी को एक-एक विकेट मिला. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए नेशनल यंगस्टर ने 16.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाकर जीत हासिल की.
अर्पित के आतिशी शतक और अंकित की धारदार गेंदबाजी से जीता RBN ग्लोबल
लखनऊ में हो रहे तृतीय लीला घोष स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट में आरबीएन ग्लोबल क्लब ने स्टैंडर्ड क्लब को मात दी है. आरबीएन ग्लोबल क्लब के अर्पित यादव के शतक और अंकित कुमार सिंह की धारदार गेंदबाजी से आरबीएन ग्लोबल क्लब ने स्टैंडर्ड क्लब को 238 रन के भारी अंतर से मात दी. यह मैच जीपी स्टेडियम में खेला गया.
etv bharat
टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज प्रतीक गुप्ता ने 46 गेंदों पर 7 चौके से 47 रन और अनिल अरोड़ा ने 39 गेंदों पर 12 चौके व एक छक्के से नाबाद 65 रन की पारी खेली. मैन ऑफ द मैच प्रतीक गुप्ता चुने गए.