उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बारुण पहुंचे रविकिशन, JDU प्रत्याशी के पक्ष में की सभा - bihar election 2020

बिहार में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गोरखपुर से सांसद रवि किशन बारुण पहुंचे. यहां जेडीयू प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार सिंह के समर्थन में उन्होंने कहा कि बिहार में एक बार फिर से मौका आया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का बिहार बनाया जाए.

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बारुण पहुंचे रविकिशन
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बारुण पहुंचे रविकिशन

By

Published : Oct 27, 2020, 7:47 AM IST

औरंगाबाद: जिले में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन ग्लैमर का तड़का छाया रहा. इसी कड़ी में नबीनगर विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन पहुंचे. इस दौरान उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव भी पहुंचे थे. ये सभा नबीनगर विधानसभा क्षेत्र के बारुण के एनीकट मैदान में संपन्न हुई.

JDU प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित सभा.

'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का बिहार बनाया जाए'
सभा को संबोधित करते हुए सांसद रवि किशन ने हर हर महादेव और जय मां दुर्गे के नारे लगाए. इस दौरान उन्होंने विभिन्न बातों से वहां मौजूद लोगों को खूब हंसाया. वहीं उन्होंने कहा कि बिहार में एक बार फिर से मौका आया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों का बिहार बनाया जाए. जिसके लिए स्थानीय जेडीयू प्रत्याशी को वोट देकर विजयी बनाएं.

'नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाये रखना अति आवश्यक'
इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में नए कार्यों को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाये रखना अति आवश्यक है. वहीं सभा के दौरान मैदान में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे. प्रत्याशी वीरेन्द्र कुमार सिंह के अलावे दर्जनों नेता मंच पर मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details