उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजम की टिप्पणी पर बोले रवि किशन, आजीवन प्रतिबंधित हो ऐसे नेता का चुनाव लड़ना

अभिनेता रवि किशन ने कहा कि ऐसे लोग जो चुनाव जीतने के लिए घटिया बयान दे रहे हैं, बेहूदा बातें कर रहे हैं, उनके बारे में मुझे समझ में नहीं आता है कि महिलाओं के बारे में ऐसी घटिया टिप्पणी करने वाले लोग अपने घर में जब जाते हैं तो परिवार की महिलाओं से नजर कैसे मिला पाते हैं?

ईटीवी भारत से रवि किशन ने की बातचीत

By

Published : Apr 17, 2019, 1:01 PM IST

लखनऊ: भाजपा से गोरखपुर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी और फिल्म स्टार रवि किशन ने बुधवार की सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कालिदास मार्ग स्थित उनके आवास में मुलाकात की. उनका आशीर्वाद लेकर बाहर आए रवि किशन ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य है कि उन्हें महंत अवैद्यनाथ और योगी आदित्यनाथ की विरासत संभालने का मौका मिल रहा है. वहीं आजम खान के जयाप्रदा संबंधी बयान पर उन्होंने कहा कि किसी महिला पर ऐसी टिप्पणी करने वाले नेता के चुनाव लड़ने पर रोक लगा देनी चाहिए.

ईटीवी भारत से रवि किशन ने की बातचीत

ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में फिल्म अभिनेता रवि किशन ने कहा कि गोरखपुर धरती पर जब मैं जा रहा हूं तो वहां से मेरा पुराना नाता है. मेरे पुरखे गोरखपुर के मामखोर गांव से हैं. वहां मेरी अपनी जमीन है और यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे वहां जाकर गुरु गोरखनाथ की परंपरा को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि देश में जो चुनाव हो रहा है, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एकजुट हुए भ्रष्टाचारियों और जाति वादियों को बेनकाब करने का है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता सब कुछ जानती ही है. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र प्रेम और राष्ट्रवाद का समर्थन कर रही है. इस चुनाव में जो लोग देश विरोधी हैं, देश को तोड़ने के काम में लगे हुए हैं. उनको चुनाव में जनता सबक सिखाएगी.

उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो चुनाव जीतने के लिए घटिया बयान दे रहे हैं, बेहूदा बातें कर रहे हैं, उनके बारे में मुझे समझ में नहीं आता है कि महिलाओं के बारे में ऐसी घटिया टिप्पणी करने वाले लोग अपने घर में जब जाते हैं तो परिवार की महिलाओं से नजर कैसे मिला पाते हैं. जो नेता चुनाव जीतने के लिए दूसरी महिलाओं के कपड़ों तक पहुंच जा रहा है, उसकी गंदी जहनियत के बारे में अंदाजा लगाया जा सकता है. चुनाव आयोग को चाहिए कि ऐसे नेताओं को चुनाव लड़ने से आजीवन प्रतिबंधित कर दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details