नई दिल्ली:अगस्ता वेस्टलैंड डील मामले के आरोपी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रातुल पुरी ने दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर किया है. रातुल पुरी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने ईडी को 22 नवंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी.
अगस्ता वेस्टलैंड डील: रातुल पुरी ने कोर्ट में दायर की जमानत याचिका
अगस्ता वेस्टलैंड डील मामले के आरोपी रातुल पुरी ने राऊज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दायर किया है. रातुल पुरी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी किया है. मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी.
पूरक चार्जशीट पर कोर्ट ने लिया था संज्ञान
बता दें कि पिछले 2 नवंबर को कोर्ट ने रातुल पुरी के खिलाफ ईडी की ओर से दायर पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था. चार्जशीट में रातुल पुरी के अलावा जसप्रीत आहुजा को भी आरोपी बनाया गया है. स्पेशल जज अरविंद कुमार ने रातुल पुरी के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया था और जसप्रीत आहुजा के खिलाफ समन जारी किया था. कोर्ट ने दोनों आरोपियों को 18 दिसंबर को पेश होने का निर्देश दिया.
बता दें कि पिछले 21 अक्टूबर को कोर्ट ने ईडी को रातुल पुरी से तिहाड़ जेल में 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक पूछताछ की अनुमति दी थी. रातुल पुरी पर आरोप है कि अगस्ता हेलीकॉप्टर केस में उनकी कंपनियों में दुबई से पैसा ट्रांसफर किया गया था.