लखनऊ: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को नि:शुल्क चावल वितरण कराए जाने की प्रक्रिया की शुरू हो गई है. इस योजना के तहत अंत्योदय और पात्र गृहस्थी दोनों प्रकार के कार्ड धारकों को 5 किलो चावल प्रति यूनिट दिया जा रहा है.
लखनऊ: राशन वितरण शुरु, एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण
लखनऊ में सभी राशन कार्ड धारकों को प्रति यूनिट पर 5 किलो राशन नि:शुल्क दिए जाने की शुरुआत कर दी गई. एसडीएम ने क्षेत्र के कई राशन दुकानों पर औचक निरीक्षण कर राशन वितरण का जायजा लिया.
एसडीएम विकास कुमार सिंह ने क्षेत्र की राशन वितरण व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कोटेदारों को खाद्यान्न वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने राशन लेने के लिए कतार में लगे पात्रों से भी सुविधा-असुविधा की जानकारी ली.
एसडीएम ने कोटेदारों को सैनिटाइजर और साबुन रखने के भी निर्देश दिए. कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के कारण गरीब और आम लोगों के सामने पेट पालने का संकट खड़ा हो गया है, जिसको देखते हुए प्रशासन ने सभी कार्ड धारकों को पांच किलो नि:शुल्क चावल वितरण की व्यवस्था शुरू की है.