उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: कमिश्नर की उपस्थिति में मजदूरों में बांटा गया राशन - मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मजदूरों को राशन वितरित किया गया. इस दौरान मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम भी मौके पर मौजूद रहे. लॉकडाउन की वजह से मजदूरों को कोई दिक्कत न हो, इसलिए प्रशासन लगातार सतर्क है.

मजदूरों में बांटा गया राशन
मजदूरों में बांटा गया राशन

By

Published : Apr 23, 2020, 11:05 PM IST

लखनऊ:राजधानी के हिंद नगर वार्ड में गुरुवार को पार्षद प्रतिनिधि सौरभ सिंह मोनू के प्रयास से यहां 57 प्रवासी मजदूरों को राशन उपलब्ध कराया गया. इस दौरान कमिश्नर मुकेश मेश्राम, नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी, जोन 8 के जोनल सुजीत श्रीवास्तव मौजूद रहे. इस अवसर पर एक स्वयंसेवी संस्था ने नगर निगम जोन 8 को 50 हजार का चेक भी भेंट किया.

कोरोना वायरस के कारण हुए इस लॉकडाउन में प्रभावित लगभग 57 श्रमिक बंधुओं के लिए अनाज की व्यवस्था की गई. यह सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो हिंद नगर वार्ड में रहकर अपना जीवन-यापन कर रहे हैं. इसके लिए कमिश्नर मुकेश मेश्राम और नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी ने वार्ड में शासकीय स्तर से मजदूरों को पर्याप्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नियमबद्ध तरीके से मण्डलायुक्त और नगर आयुक्त ने राशन वितरित किया.

इसे भी पढ़ें-यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1509, अब तक 21 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details