उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: जानिये पेट्रोल-डीजल के दाम, ये हैं रेट

उत्तर प्रदेश के जिलों में पेट्रोल-डीजल के दामों की नई रेट लिस्ट जारी हो चुकी है. राजधानी में डीजल के दामों में 6 पैसे की गिरावट आई है, वहीं पेट्रोल की कीमत में 7 पैसों की बढ़त हुई है. वाराणसी की बात करें तो डीजल के दाम 7 पैसे और पेट्रोल के दाम 12 पैसे कम हुए हैं.

पेट्रोल, डीजल के दामों की कीमत

By

Published : Aug 4, 2019, 10:07 AM IST

Updated : Aug 4, 2019, 11:17 AM IST

लखनऊ: प्रदेश के कई जिलों में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार दूसरे दिन भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बरकरार है. कुछ क्षेत्रों में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं तो कहीं घटे हैं. पेट्रोल-डीजल के दामों की नई रेट लिस्ट जारी हो चुकी है. देखिये कितनी गिरावट और बढ़त आई है इन पेट्रोल-डीजल के दामों में.

उत्तर प्रदेश में डीजल के दाम

शहर रविवार के रेट शनिवार के रेट
आगरा ₹ 65.12 ₹ 64.93
अलीगढ़ ₹ 65.18 ₹ 65.24
अंबेडकर नगर ₹ 66.02 ₹ 66.10
प्रयागराज ₹ 65.65 ₹ 65.57
लखनऊ ₹ 64.97 ₹ 65.03
वाराणसी ₹ 65.33 ₹ 65.40

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल के दाम

शहर रविवार के रेट शनिवार के रेट
आगरा ₹ 71.89 ₹ 72.03
अलीगढ़ ₹ 71.87 ₹ 72.10
अंबेडकर नगर ₹ 72.97 ₹ 72.91
प्रयागराज ₹ 72.21 ₹ 72.53
लखनऊ ₹ 71.93 ₹ 71.86
वाराणसी ₹ 72.22 ₹ 72.34

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव अभी भी बरकरार है. आगरा में डीजल के दाम 15 पैसे बढे़ हैं और पेट्रोल के दाम 14 पैसे घटे हैं. अलीगढ़ में डीजल के दाम 6 पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम 23 पैसे घटे हैं. अंबेडकर नगर में डीजल की कीमत 8 पैसे घटी है और पेट्रोल के दाम 6 पैसे बढ़े हैं. प्रयागराज में डीजल के दाम 12 पैसे बढ़े हैं तो पेट्रोल के दाम 32 पैसे घटे हैं. राजधानी में डीजल के दामों में 6 पैसे की गिरावट आई है. पेट्रोल की कीमत में 7 पैसों की बढ़त हुई है. वहीं वाराणसी की बात करें तो जिले में डीजल के दाम 7 पैसे कम हुए हैं तो पेट्रोल के दाम 12 पैसे कम हुए हैं.

Last Updated : Aug 4, 2019, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details