लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता अनिल दुबे ने केंद्र सरकार के अध्यादेश का पुरजोर विरोध किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस अध्यादेश को किसान हित में वापस न लिया तो राष्ट्रीय लोकदल इसके विरोध में आन्दोलन करेगा. अनिल दुबे ने कहा कि किसान व्यापार और ई-कॉमर्स के लागू होने से कोई भी पैन कार्डधारी किसानों की फसल खरीद सकेगा. अगर पैसों के लेनदेन का विवाद होगा तो एसडीएम इसकी सुनवाई करेगा.
- राष्ट्रीय लोकदल का योगी सरकार पर हमला.
- अध्यादेश के लागू होने से मंडियों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा.
- बड़े व्यापारी औने-पौने दामों में किसानों की फसल खरीद लेंगे.
राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता अनिल दुबे ने कहा कि इस अध्यादेश के लागू होने से मंडियों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. अगर मंडी से किसानों की फसल की खरीद बिक्री नहीं हुई तो एसएमपी रेट सरकार लागू नहीं कर पाएगी, जिससे किसानों को सरकार द्वारा न्यूनतम निर्धारित मूल्य भी नहीं मिल पाएगा. उन्होंने कहा कि इससे मंडी में होने वाला व्यापारियों का कम्पटीशन भी खत्म हो जाएगा. किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. पहले की तरह ही बड़े व्यापारी औने-पौने दामों में किसानों की फसल खरीद लेंगे. व्यापारी मनमाने तरीके से किसानों के साथ लूट करेंगे.