लखनऊ: राजधानी के घण्टा घर मैदान में आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रीय एकता अधिवेशन का आयोजन किया गया. आयोजन मेंडिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के साथ-साथ देश-विदेश से आए शिया, सुन्नी,सूफी मौलानाओं और सभी धर्मों के धर्मगुरुओं ने शिरकत की.
मौलाना कल्बे जव्वाद की अगुवाई में आयोजित किएगए इस अधिवेशन में आतंकवाद और कश्मीर के पुलवामा मेंहुए आतंकवादी हमले के विरोध में सभी शिया, सुन्नी और सूफीमौलाना एक साथ मंच पर नजर आए. यही नहीं और भी धर्मों के धर्मगुरुओं ने भी इस अधिवेशन में भाग लिया. अधिवेशन मेंआतंकवाद केखात्मे और देश में अमन चैन के लिएसभी धर्मगुरुओं ने लोगों को जागरुककिया. इस दौरान आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
अशफाक उल्ला खां का देश है भारत
अधिवेशनमें उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा किभारत अशफाक उल्ला खां का देश है. दिनेश शर्मा ने कहा कि जो लोगदेश के टुकड़े होंगेके नारे लगाते हैं उन्हें देखना चाहिएकि लखनऊ क्या है ? दिनेश शर्मा ने कहा कि आतंकवाद का धर्म नहीं होता है. जिस तरह से आतंकियों ने पुलवामा में जवानों परहमला किया उसका आक्रोश पूरे देश में है. हमें खुशी है कि देश मेंफिर से एकता उमड़ी है.भारतएक देश है.वहजाति और धर्म पर नहीं बंटेगा.