लखनऊः जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर लखनऊ शहर में 80 रैपिड रिस्पॉन्स टीम गठित की गई है. शुक्रवार को राजधानी के विभिन्न इलाकों में इन टीमों ने कार्रवाई की. नगर निगम के सहयोग से इन टीमों का गठन किया गया है.
लखनऊ: रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने मास्क न पहनने पर वसूला जुर्माना - लखनऊ में रैपिड रिस्पांस टीम
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी लखनऊ का जिला प्रशासन हलकान हो गया है. शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, लखनऊ मंडल के मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम और पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा किया.
लोगों पर लगाया जुर्माना
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए और प्रोटोकॉल के अनुपालन को लागू करने के लिए रैपिड रिस्पॉन्स टीमों ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की. इसके बाद इन टीमों ने लापरवाही बरतने पर लोगों पर जुर्माने भी लगाए. रैपिड रिस्पॉन्स टीम ने मास्क न लगाने पर लोगों से मौके पर ही 500 रुपये जुर्माना वसूला. इसके साथ-साथ उन्होंने इन लोगों को 10 रुपये के 2 मास्क दिए और लगाने को भी कहा.
जिलाधिकारी ने दिए थे निर्देश
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कोरोना पॉजिटिव मामलों के बढ़ने पर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी 10-10 हॉस्पिटलों का रोज निरीक्षण करेंगे और उसकी रिपोर्ट उनको देंगे. गुरुवार को 1 दिन में 308 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे. जिससे शासन और प्रशासन दोनों की नींद उड़ गई है.