लखनऊ: लखनऊ में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस शातिर शख्स ने पहले नकली फेसबुक आइडी के माध्यम से युवती से दोस्ती की. फिर धीरे-धीरे उसे प्रेमजाल में फंसा लिया. एक दिन धोखे से उसे अपने घर में बुलाया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इस शख्स की सच्चाई जब सामने आई तो थाने में आरोपी के खिलाफ युवती ने शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार (rape accused arrested in lucknow) कर लिया. पकड़ा गया आरोपी मूल रूप से प्रयागराज जिले का रहने वाला है. इसके खिलाफ करीब आधा दर्जन मुकदमे प्रयागराज के कई थानों में दर्ज हैं.
Facebook पर नकली आईडी बनाकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया, फिर घर बुलाकर किया रेप - rape accused arrested in lucknow
लखनऊ में रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने शुक्रवार को रेप के आरोपी को गिरफ्तार (rape accused arrested in lucknow) कर लिया.
पुलिस ने बताया कि युवती ने रिपोर्ट लिखाई कि प्रयागराज निवासी मोहम्मद शोएब अंसारी ने पहले उससे करीब दो साल पहले फेसबुक पर दोस्ती की. अपने आप को प्रयागराज के बक्शी बाजार थाना खुल्दाबाद का बड़े तंबाकू व्यापारी बताया. बताया कि लखनऊ में रहकर तंबाकू का व्यवसाय करता है. फेसबुक पर मैसेंजर और बाद में नंबर एक्सचेंज होने के बाद व्हाट्अप और फोन से बात होने लगी. इसके बाद मार्च 2023 के दूसरे सप्ताह में दोनों की पहली मुलाकात हुई. यहां शोएब ने शादी का प्रस्ताव रखा. दोनों के बीच फोन पर बातें होती रहीं. युवती उस पर विश्वास करने लगी. इसी बीच शोएब ने युवती को घर में मिलने के लिए बुलाया. उसके मना करने के बावजूद भी आरोपी ने बहला फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया.
इंस्पेक्टर ठाकुरगंज विकास राय ने बताया कि फेसबुक के माध्यम से युवती से दोस्ती कर उसको अपने घर बुलाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवती ने 12 मार्च 2023 को आरोपी के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई थी. आरोपी शोएब प्रयागराज का रहने वाला है. वो तम्बाकू का व्यापार लखनऊ में करता है. शोऐब के ऊपर प्रयागराज के कई थानों में धोखाधड़ी, बलवा करने, समाज में नफरत फ़ैलाने, जनलेवा हमला करने के सम्बंध में करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं. लखनऊ के अन्य थानों में भी शोएब के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- बहू से नाजायज संबंध के शक में ससुर ने काटा पड़ोसी का गला