लखनऊ:मलीहाबाद पुलिस ने बलात्कार के आरोप में 4 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वर्ष 2018 में आरोपी द्वारा बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया था. पीड़िता की शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज किया गया था. गिरफ्तारी के डर से आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया.
पुलिस के मुताबिक पीड़िता ने 16 अगस्त 2018 को मलीहाबाद थाने पर परिजनों के संग आकर शिकायत कराई थी कि उसी के गांव के रहने वाले युवक अमित ने उसे घर में अकेला पाकर दुष्कर्म किया और फिर फरार हो गया. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद पुलिस की टीम ने कई बार गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, मगर आरोपी अमित कुमार गिरफ्तारी से बचने के लिए भाग निकला था. दो दिन पहले आरोपी घर पे आकर रुका था तभी मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उसी के घर से गिरफ्तार कर लिया गया.