उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी में मनाई गई रानी लक्ष्मीबाई की जयंती, सीएम योगी ने किया नमन - rani lakshmi bai jayanti

यूपी के झांसी में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. सीएम योगी आदित्यनाथ भी वेबिनार के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े. सीएम योगी ने रानी के जीवन और कार्यों को नमन किया.

रानी लक्ष्मीबाई की जयंती
रानी लक्ष्मीबाई की जयंती

By

Published : Nov 19, 2020, 9:41 PM IST

झांसी:रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर गुरुवार को पूरे शहर में कई कार्यक्रम आयोजित हुए. दीन दयाल सभागार में रानी की जयंती पर हुए कार्यक्रम को देखने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वेबिनार के माध्यम से जुड़े. सीएम ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखा और लोगों को संबोधित भी किया.

सीएम योगी ने कार्यक्रम की सराहना की
राजधानी लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झांसी के दीनदयाल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों को वेबिनार के माध्यम से संबोधित करते हुए कार्यक्रम की सराहना की. सीएम ने कहा कि वे इस मौके पर झांसी आना चाहते थे, लेकिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की व्यस्तता के कारण नहीं आ सके. उन्होंने रानी के जीवन और कार्यों को नमन किया.

बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में मनाया गया दीपोत्सव
झांसी में रानी की जयंती के मौके पर कई कार्यक्रम हुए. बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के ललित कला संस्थान में रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर दीपोत्सव और चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित की गई. झांसी रेलवे स्टेशन पर कुलियों ने रानी की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर उन्हें याद किया.

शहर कांग्रेस कमेटी ने कार्यक्रम आयोजित कर रानी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. जिला पंचायत सभागार में रानी की जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ. इसके अलावा पूरे जनपद में रानी की जयंती पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details