लखनऊ: रमजान का पवित्र महीना गुरुवार से शुरू होने वाला है, लेकिन देश मे कोरोना वायरस की महामारी के चलते लॉकडाउन अभी भी जारी है. ऐसे में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने पीएम नरेंद्र मोदी से रमजान में रोजेदारों को लॉकडाउन के दौरान 2 घंटे की प्रतिदिन छूट दिए जाने की मांग की है. राम गोविंद चौधरी ने यह मांग ऑनलाइन प्रेस नोट के माध्यम से की है.
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि 24 अप्रैल से रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है. अपनी आस्था के मुताबिक रोजेदार इस महीने में पूरे दिन भूखे प्यासे रहकर ईश्वर की इबादत करेंगे. इसके लिए उन्हें कुछ जरूरी सामान की जरूरत रोज पड़ती है, लेकिन देश में जारी लॉकडाउन की वजह से वह अपनी रोज की जरूरतों की खरीददारी नहीं कर पाएंगे.