लखनऊ:अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को है. प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. भगराम राम को अर्पण करने के लिए देश भर से वस्तुओं को अयोध्या भेजा जा रहा है. पूजा पाठ के लिए काशी के प्रसिद्ध विद्वानों को बुलाया गया है. वहीं, एटा से अष्टधातु का बना 25 टन वजनी घंटा अयोध्या पहुंच गया है. घंटे को राम मंदिर ट्रस्ट को समर्पित कर दिया गया है. यह विशाल घंटा अपने आप में अद्भुत है और इससे निकलने वाली ध्वनि काफी दूर तक सुनाई देगी.
एटा से भेजा गया अष्टधातु का बना घंटा
एटा की घंटी और घुंघरू के शहर जलेसर में राम मंदिर 2024 के लिए अष्टधातु का बना 24 से 25 टन वजनी घंटा अयोध्या भेजा गया. घंटे को भेजने के लिए विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों के माध्यम से जिले के जलेसर से शोभायात्रा की शुरुआत की गई थी. यह शोभायाभा अवागढ़, निधौली कला, पिलूआ, एटा, धुमरी, जैथरा, अलीगंज होते हुए अयोध्या के लिए सोमवार देर रात रवाना कर दी गई थी. 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम से पहले यह घंटा स्थापित किया जाएगा. इस घंटे की अनुमानित लागत 25 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं, फैक्ट्री के मालिक आदित्य मित्तल ने मीडिया को बताया कि यह उनके परिवार और ज़िले के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि जलेसर एटा का बना घंटा राम मंदिर (अयोध्या) में स्थापित होगा. जब भी कोई मंदिर में प्रवेश करेगा तो एटा को याद करेगा. वहीं, डीएम प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि सीएम योगी ने जलेसर में घुंघरू और घंटे को ओडीओपी में शामिल किया है. तब से लगातार व्यापार उद्योग बड़ रहा है. समूचे भारत में यहां से बने घंटे मंदिरों में स्थापित किए जा चुके हैं.
अष्टधातु से बना घंटा एटा के रास्ते होते हुए फर्रुखाबाद कायमगंज सीमा पर पहुंचा. यहां भाजपा और तमाम हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शोभायात्रा का स्वागत किया. कायमगंज नगर के ट्रांसपोर्ट चौराहे पर कायमगंज ब्लॉक प्रमुख पति अरुण दुबे के नेतृत्व में भाजयुमो पूर्व नगर अध्यक्ष देवेंद्र दुबे ने यात्रा का स्वागत किया. देर रात भाजपा कार्यकर्ताओं और युवाओं ने ढोल नगाड़े एवं आतिशबाजी चलाकर हर्ष व्यक्त किया. सांसद मुकेश राजपूत ने पत्रकारों से कहा कि फर्रुखाबाद के पड़ोसी जनपद एटा के जलेसर कस्बे में निर्मित हुए अष्टधातु के घंटे को अयोध्या के नवनिर्मित भव्य राम मंदिर में स्थापित किया जा रहा है. जोकि फर्रुखाबाद से होकर अयोध्या पहुंचेगा.