उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव को मिला राम मंदिर का निमंत्रण, बोले-प्राण प्रतिष्ठा के बाद परिवार संग करूंगा दर्शन - ayodhya today news

आखिर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को राम मंदिर का निमंत्रण मिल ही गया. न्यौता मिलने के बाद उन्होंने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद परिवार के साथ वह दर्शन करने जाएंगे.

etv bharat
etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 14, 2024, 7:45 AM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण पत्र मिल गया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है. पिछले दिनों आमन्त्रण पत्र न मिलने को लेकर उन्होंने कई तरह के सवाल खड़े किए थे, कोरियर की रसीद तक की भी डिमांड कर दी थी. शनिवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भाग लेने का आमंत्रण पत्र मिला तो अखिलेश ने इसके लिये श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय का धन्यवाद दिया है. उन्होंने लिखा है कि प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात वे सपरिवार रामलला के दर्शन करेंगे.

उल्लेखनीय है कि अखिलेश यादव को आमन्त्रण पत्र भेजे जाने की बात विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष आलोक कुमार ने दी थी. इसके बाद अखिलेश यादव ने उन्हें न जानने के चलते आमन्त्रण पत्र न लेने की बात कही थी, लेकिन बाद में कोरियर से भेजें जाने की बात सामने आई तो अखिलेश यादव ने भगवान राम के नाम पर अपमानित न करने की बात कही थी, साथ ही कोरियर की रसीद की डिमांड की थी, लेकिन आज उन्हें आमन्त्रण जब मिल गया तो उन्होंने इसके लिए ट्रस्ट का धन्यवाद दिया है.

डिप्टी सीएम केशव मौर्य को भी मिला निमंत्रण.

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक को भी आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारकों ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण पत्र दिया है. केशव मौर्य ने ट्वीट करके कहा है कि लखनऊ आवास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक कृष्ण मोहन,प्रान्त संपर्क प्रमुख गंगा सिंह, प्रशांत एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के माध्यम से 22 जनवरी 2024 को भगवान श्रीराम की जन्मभूमि पर श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण प्राप्त हुआ. उन्होंने कहा कि एक रामभक्त के रूप में आज अपने आपको सौभाग्यशाली मान रहा हूं. श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के प्रारंभ से प्राण प्रतिष्ठा तक का हिस्सा बनूंगा, इसके लिए प्रभु श्रीराम जी और हनुमान जी के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम करता हूँ!

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक को भी मिला आमंत्रण.


वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज आवास पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत से कृष्ण मोहन माननीय प्रान्त संघचालक, गंगा सिंह (प्रान्त सम्पर्क प्रमुख), प्रशान्त भटिया (विशेष संपर्क प्रमुख), अनिल (विभाग प्रचारक लखनऊ), जतिन, धनंजय द्वारा प्रभु श्री राम मंदिर में होने वाली भव्य, ऐतिहासिक, गौरवशाली "प्राण प्रतिष्ठा" का निमंत्रण मिला, हृदय आनंदित है. रोम रोम प्रफुल्लित है. अपनी प्रसन्नता को शब्दों में परिभाषित करने में असमर्थ हूं. इस ऐतिहासिक, गौरवमयी क्षण का साक्षी बनने का परम सौभाग्य देने के लिए आप सभी का हृदय की अनंत गहराइयों से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं.

ये भी पढ़ेंः राम भक्ति में 14 साल का बालक 4 बार गया जेल, 68 रात जेल में काटीं, फिर जलाई अखंड राम ज्योति

ये भी पढ़ेंः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 22 जनवरी तक अयोध्या रूट की आधा दर्जन ट्रेनें कैंसिल, 20 ट्रेनों का बदला रास्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details