लखनऊः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले में योगी सरकार को घेरा. चौधरी ने योगी सरकार को घोटालेबाज सरकार करार देते हुए पूरे मामले की हाईकोर्ट के वर्तमान जज की अध्यक्षता में आयोग बनाकर जांच कराने की मांग की.
बुधवार को अपने बयान में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में शुरू से ही भ्रष्टाचार का मामला चल रहा है. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों ने कई बार पहले ही अधिकारियों और सरकार से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनने वाला उनकी नहीं था. इसके बाद कुछ लोग कोर्ट चले गए. रामगोविंद चौधरी ने कहा कि यह सरकार घोटालेबाजों की सरकार है और तरह-तरह के हथकंडे लगाकर नौकरी देना नहीं चाहती है.