उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

69 हजार शिक्षक भर्ती में योगी सरकार कर रही घोटाला: राम गोविंद चौधरी

यूपी की राजधानी लखनऊ में सपा के वरिष्ठ नेता और विधानसभा प्रतिपक्ष नेता राम गोविंद चौधरी ने योगी सरकार पर निशाना साधा. 69 हजार शिक्षक भर्ती को घोटाला करार देते हुए कहा कि योगी सरकार घोटालेबाजों की सरकार है. साथ ही तरह-तरह के हथकंडे अपना कर नौकरी नहीं देना चाहती है.

69 thousand teachers recruitment
विधानसभा नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी.

By

Published : Jun 10, 2020, 1:09 PM IST

लखनऊः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले में योगी सरकार को घेरा. चौधरी ने योगी सरकार को घोटालेबाज सरकार करार देते हुए पूरे मामले की हाईकोर्ट के वर्तमान जज की अध्यक्षता में आयोग बनाकर जांच कराने की मांग की.

69 हजार शिक्षक भर्ती पर राम गोविंद चौधरी ने उठाए सवाल.

बुधवार को अपने बयान में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में शुरू से ही भ्रष्टाचार का मामला चल रहा है. उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों ने कई बार पहले ही अधिकारियों और सरकार से गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनने वाला उनकी नहीं था. इसके बाद कुछ लोग कोर्ट चले गए. रामगोविंद चौधरी ने कहा कि यह सरकार घोटालेबाजों की सरकार है और तरह-तरह के हथकंडे लगाकर नौकरी देना नहीं चाहती है.

इसे भी पढ़ें-प्रियंका गांधी ने शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की चर्चा

69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले का मामला एसटीएफ को सौंपे जाने पर उन्होंने कहा कि एसटीएफ भी उत्तर प्रदेश पुलिस का अंग है और अगर ईमानदारी से इस मामले की जांच करानी है तो हाईकोर्ट के वर्तमान जज की अध्यक्षता में आयोग बनाकर जांच कराई जाए. उन्होंने कहा कि शिक्षक भर्ती मामले में भाजपा के लोगों ने ही नकल करवाई और नम्बर बढ़वाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details