लखनऊ : योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में लखनऊ से अयोध्या तक सफर करने के दौरान श्रद्धालुओं के लिए राममय धुन बजाने के निर्देश दिए थे. इसके बाद अब रोडवेज बसों में स्पीकर लगाकर राम धुन बजनी शुरू हो गई है. परिवहन निगम ने अयोध्या रूट पर चलने वाली सभी बसों में स्पीकर लगाए हैं. इस पर भगवान राम से संबंधित गानों की धुनें बजाई जा रही हैं. इससे श्रद्धालु भगवान राम की भक्ति में सराबोर होकर सफर कर रहे हैं.
लखनऊ से अयोध्या रूट पर संचालित होने वाली ज्यादातर बसों में अब तक स्पीकर लगाने का काम लगभग पूरा होने को है. अयोध्या रूट पर संचालित इन बसों में भगवान राम से संबंधित गाने बजाए जा रहे हैं. मेरी झोपड़ी के भाग्य आज खुल जाएंगे राम आएंगे राम आएंगे. राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे के अलावा मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है. अवध में राम आए हैं जैसे भगवान राम के भजनों से श्रद्धालु भक्ति रस से सराबोर हो रहे हैं. श्रद्धालुओं को अयोध्या रूट की बसों में भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित तमाम अन्य गीत भी सुनने को मिलेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबसे देशवासियों से अपील की है कि वह अपने भजनों को राम भजन के नाम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालें तब से भगवान राम से संबंधित नए-नए भजन भी बनने लगे हैं और प्रसारित हो रहे हैं. भगवान राम के भजनों का कलेक्शन परिवहन निगम के ड्राइवरों को उपलब्ध कराया जाएगा. जिससे वह अलग-अलग तरह के भजन श्रद्धालुओं के लिए बजा सकें.