लखनऊ: राजधानी स्थित राजभवन में तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का शनिवार सुबह राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभारंभ किया. तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक आ रहे हैं. खास बात यह है कि इस बार राजभवन में लगने वाली प्रदर्शनी का कलेवर बदला हुआ है. प्रदर्शनी में भगवान श्रीराम दरबार के साथ-साथ शिवलिंग, कलश और शंख भी सजाया गया है, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
बता दें कि राजभवन में लगने वाली इस पुष्प प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक आए हुए हैं. सभी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र श्रीराम दरबार है, जिसे प्रदर्शनी के बीच में सजाया गया है. दर्शकों का कहना है कि निश्चित रूप से जिस तरह से इस प्रदर्शनी में राम दरबार को सजाया गया है, यह भगवान श्रीराम के आने का संकेत है. श्रीराम दरबार बनाने वालीं मोनिका वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि इस बार हम लोगों ने सोचा कि कुछ ऐसा बनाया जाए कि दर्शक सोचें कि इसमें अलग क्या है. हम लोगों ने यहां राम दरबार इसलिए बनाया गया है, क्योंकि यह अयोध्या से रिलेटेड है.
पुष्प प्रदर्शनी में रामलला के दर्शन
राजभवन में लगने वाली इस प्रदर्शनी को देखने आए मनीष दीवान का कहना है कि वह मुंबई से आए हैं. उनके लिए यह प्रदर्शनी बहुत स्पेशल है. उनका मानना है कि प्रकृति हमको बहुत कुछ संदेश देती है. पहली बार वह ऐसा कुछ देख रहे हैं. यहां शिवलिंग, कलश और श्रीराम भगवान की प्रतिमा इतनी सुंदर है कि उन्होंने मुंबई में भी इस तरह कभी नहीं देखा. उनका मानना है कि यह संदेश है कि भगवान श्रीराम का आगमन होने वाला है. मनीष दीवान का कहना है कि वह प्रतिवर्ष राजभवन में लगने वाली इस प्रदर्शनी को देखने आएंगे. वहीं नेहा दीवान का कहना है कि वह मुंबई से पहली बार यहां आई हैं और यह प्रदर्शनी देखकर उन्हें बहुत खुशी हो रही है. यहां राम भगवान की जो प्रतिमा बनाई गई है, ऐसा उन्होंने किसी भी प्रदर्शनी में कभी नहीं देखा.