उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजनाथ सिंह के नामांकन में भव्य रोड शो से भाजपा दिखाएगी सियासी ताकत

राजधानी लखनऊ की लोकसभा सीट पर भाजपा नेता राजनाथ सिंह एक बार फिर से प्रत्याशी चुने गए हैं. वह मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में नामांकन दर्ज करेंगे. इस दौरान होने वाले रोड शो में पार्टी के कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे.

रोड शो में शामिल होंगे कई वरिष्ठ नेता

By

Published : Apr 15, 2019, 4:58 PM IST

लखनऊ : गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को राजधानी लखनऊ की लोकसभा सीट पर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले राजनाथ सिंह भाजपा के तमाम बड़े दिग्गज नेताओं के साथ रोड शो करते हुए विपक्ष को भाजपा की सियासी ताकत का एहसास कराएंगे.

रोड शो में शामिल होंगे कई वरिष्ठ नेता

क्या-क्या होंगे कार्यक्रम

  • राजधानी लखनऊ में भाजपा रोड शो के माध्यम से अपनी सियासी ताकत का एहसास कराएगी.
  • गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पार्टी ने दोबारा लखनऊ लोकसभा सीट पर उम्मीदवार बनाया है.
  • राजनाथ सिंह मंगलवार सुबह करीब 11बजे अपना नामांकन पत्र जिलाधिकारी कार्यालय में दाखिल करेंगे.
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, वरिष्ठ नेता कलराज मिश्रा और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा सहित अन्य बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे.
  • सुबह 9:30 बजे राजनाथ सिंह भाजपा मुख्यालय पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे.
  • इसके बाद शुरु होने वाला रोड शो यूपी भाजपा मुख्यालय से शुरू होकर हजरतगंज होते हुए सीधे कैसरबाग स्थित कलेक्ट्रेट मुख्यालय पहुंचेगा.
  • वहां राजनाथ सिंह जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को अपना नामांकन पत्र सौंपेंगे.
  • राजनाथ सिंह के नामांकन के अवसर पर यूपी भाजपा मुख्यालय पर एक मंच भी तैयार किया जाएगा, जिस पर वह भाषण देंगे.
  • इसके अलावा उनके नामांकन के लिए रथ भी तैयार किया गया है, जिस पर बैठकर वह भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट तक रोड शो करेंगे.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन के दौरान पार्टी के तमाम बड़े नेता उपस्थित रहेंगे. रोड शो करते हुए सभी जिलाधिकारी कार्यालय तक जाएंगे. इस दौरान पुष्पवर्षा और फूल मालाओं के साथ तमाम संगठनों के लोग भी उनका स्वागत करेंगे.
- हीरो वाजपेयी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details